बड़ी खबर

भारत में मिले Corona के नए वेरिएंट पर भी असरदार है Pfizer और Modernaकी Vaccine : स्टडी

न्यू यॉर्क/ नई दिल्ली । फाइजर/बायोएनटेक (Pfizer / Bioentech) और मॉडर्ना (Moderna) की कोविड वैक्सीन (Covid vaccine) भारत में मिले कोरोना (Corona) के वेरियंट B.1.617 और B.1.618 पर भी प्रभावी है। सीएनएन के मुताबिक, यह बात रिसर्चर्स ने एक स्टडी में पता लगाई है। इसके लिए लैब में प्रयोग किए गए, जहां पर B.1.617 और B.1.618 वेरियंट से टीकाकरण से बनी ऐंटीबॉडीज (Antibodies) मुकाबला करती दिखीं। यह रिसर्च रिपोर्ट biorxiv.org में छपी है।


असल जिंदगी में टेस्ट करना बाकी
इस स्टडी को अंजाम देने वाले न्यू यॉर्क यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने बताया कि यह मानने के लिए पर्याप्त वजह है कि टीका लगा चुके लोग B.1.617 और B.1.618 वेरियंट से सुरक्षित रहते हैं। हालांकि लैब के प्रयोगों के इतर असल जिंदगी में भी फाइजर और मॉडर्ना के टीके इन वेरियंट से कितना बचाते हैं, यह देखा जाना बाकी है।

8 लोगों के सीरम सैंपल पर किया परीक्षण
इस रिसर्च में कोविड के शुरुआती वेरियंट से ठीक हो चुके आठ लोगों के सीरम के सैंपल लिए गए। इसके अलावा फाइजर का टीका लगवा चुके आठ लोगों के और मॉडर्ना के टीके लगवा चुके तीन लोगों के सैंपल भी लिए गए। लैब में जांच करने पर देखा गया कि सीरम सैंपल वायरस के संपर्क में आने पर कैसी प्रतिक्रिया देते हैं। इसमें देखा गया कि वैक्सीन से मिली ऐंटीबॉडी संक्रमण से मिली ऐंटीबॉडी की तुलना में बेहतर तरीके से लड़ीं।

रिसर्चर्स का कहना है कि हमारी रिपोर्ट इस बात की तस्दीक करती है कि मौजूदा वैक्सीन अब तक मिले वेरियंट से भी सुरक्षा देती हैं। लैब में की गई यह स्टडी एनवाईयू ग्रॉसमैन स्कूल ऑफ मेडिसिन और एनवाईयू लैंगोन सेंटर ने की थी।

Share:

Next Post

जम्मू : सांबा सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ का प्रयास, एक घुसपैठिया गिरफ्तार

Wed May 19 , 2021
जम्मू । बीएसएफ (BSf) के जवानों ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के सांबा सेक्टर में देर रात एक घुसपैठ के प्रयास को नाकाम कर दिया। पाकिस्तान (Pakistan) की तरफ से आ रहे एक घुसपैठिए को गिरफ्तार कर लिया गया। उसे घायल हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। गिरफ्तार […]