आचंलिक

स्कूल और स्कूल वाहनो में नहीं है सीसीटीवी कैमरे

सीहोर। भोपाल में प्रायमरी स्कूली छात्रा के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना ने पूरे प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग में खलबली मचा दी है। इसके बाद स्कूलो में बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पु ता इंतजाम को देखने के लिये पुलिस विभाग ने अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत जिले में भी सभी थाना प्रभारी स्कूलो की सघन चेकिंग कर रहे हैं। इस दौरान स्कूलो में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई कमियां मिली है। जिनमें शीघ्र सुधार करने के निर्देश स्कूल प्रबंधन को दिये हैं। ग्रामीण क्षेत्रो के स्कूलो की हालत यह है कि स्कूल परिसर और कक्षाओ में सीसीटीवी कैमरे नहीं है। इतना ही नहीं स्कूल वाहनो में भी सीसीटीवी कैमरा, जीपीएस गर्वनर सहित दस्तावेज भी पूरे नहीं है वहीं वेरीफिकेशन भी अधूरे दस्तावेजो के साथ ही स्कूलो में कई मैजिक वाहन संचालित हो रहे हैं। पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग के मार्गदर्शन में जिले के विभिन्न थानों के प्रभारियो ने शैक्षणिक संस्थानों, स्कूल में संचालित बसों एवं चालकों के दस्तावेजों एव शैक्षणिक संस्थानो में बालक बालिकाओ की सुरक्षा के दृष्टीगत सीसीटीवी कैमरे को विशेष अभियान चलाकर सघनता से चेक किया जा रहा है।


मंडी थाना प्रभारी पुष्पेंद्र राठौर ने बताया कि पुलिस बल के साथ मण्डी थाना क्षेत्र मे स्थित आईईएस स्कुल, सेन्टमेरी स्कूल संचालको को अपने-अपने शैक्षणिक संस्थानों में बच्चों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने एवं अपने-अपने स्कूलों के समस्त चालकों के दस्तावेजों का वेरिफिकेशन करने हेतु समझाइश दी गई। जिन स्कूलों में सुरक्षा संबंधी किसी भी प्रकार की कमी पाई गई उन स्कुल संचालको को उनको तुरन्त सुधार के स त निर्देश दिए गए हैं। इसी तरह जिले के अन्य थानो के थाना प्रभारी स्कूलो में सुरक्षा व्यवस्था देखने के लिये पहुंचे जहां सुरक्षा मानकों की कमी पाई जाने पर कमी पूर्ति हेतु स्कूल संचालक को समझाइश दी एव बसों में कार्यरत स्टाफ को बच्चों के प्रति किसी प्रकार की अनैतिक गतिविधियां में संलिप्तता पाये जाने पर कठोर वैधानिक कार्यवाही करने हेतु सचेत किया गया। बच्चों से भी चर्चा कर सुरक्षा संबंधी समझाइश दी गई। वही ड्राइवर कंडक्टर को मय आईडी और यूनिफॉर्म में ड्यूटी करने समस्त बस में हेल्पलाइन नंबर, कंट्रोल रूम, थाना प्रभारी, बीट प्रभारी के नंबर चस्पा करने के निर्देश दिए।
थाना बिलकिसगंज प्रभारी चिन्मय मिश्रा ने संस्कार वेली पब्लिक स्कूल, पाराशर पब्लिक स्कूल पहुंचकर स्कूल संचालको बस चालको एवं कंडक्टर से बस में अग्निशमन यंत्र स्पीड गवर्नर के बारे में जानकारी लेकर समझाइश दी गई कि कंडक्टर बस स्टॉप में बस रुकवा कर सावधानीपूर्वक बच्चों को उतारेंगे बच्चों को सही ढंग से बसों में चढ़ाएंगे यह भी बताया कि बच्चों के परिवार वालों को बच्चों को सुपुर्द करेंगे किसी स्टाप में यदि कोई बाहरी व्यक्ति बच्चों को कुछ खाने पीने की वस्तुएं देता है, मना करेंगे पाराशर स्कूल में बच्चों को सुरक्षा के संबंध में एव गुड टच और बेड टच के बारे में बताया किसी प्रकार की समस्या होने पर 100 नंबर एवं थाने के नंबर पर सूचना देने हेतु बताया गया।

सभी स्कूल वाहनों में व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस अनिवार्य
जिले में संचालित समस्त शासकीय एवं अशासकीय स्कूल-कॉलेजों में चलने वाले वाहनों के नियमित संचालन के लिए कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर ने परिवहन विभाग तथा केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के आदेश दिए है। कलेक्टर के आदेशानुसार स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए संचालित सभी वाहनों में व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस सिस्टम लगा होना अनिवार्य है। प्रत्येक स्कूल बस में रियल टाइम मॉनीटरिंग जीपीएस सिस्टम कैमरा लगा हो, ताकि अभिभावकों एवं स्कूल प्रबंधन को स्कूल बस की वर्तमान स्थिति का पता चल सकें।

Share:

Next Post

सीएमओ की मनमानी हठधर्मिता के आगे बेबस सफाई कर्मचारी, कारनामों को लेकर फिर चर्चाओं में इशांक धाकड़

Tue Sep 20 , 2022
…लगे सीएमओ नप अध्यक्ष मुर्दाबाद के नारे गुना। नगर पालिका सीएमओ इशांक धाकड़ अपने चर्चित कारनामों को लेकर एक बार फिर चर्चाओं में बने हुए हैं मनमानी पूर्वक कार्य करने को लेकर कुछ दिनों से सफाई कर्मचारी भारी रोष में है अपनी जायज मांगे पूरी ना होने के चलते सोमवार को 3 कर्मचारी संगठनों के […]