भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

मध्य प्रदेश में कटौती नहीं जरूरत की मिली बिजली

  • फिलहाल श्रीसिंगाजी में ढाई दिन और बिरसिंहपुर में दो दिन का कोयला बाकी

भोपाल। मप्र में बिजली को लेकर राहत की बात यह है कि प्रदेश में बिजली जरूरत के मुताबिक मिल रही है। ऐसे में बिजली की अघोषित कटौती भी बंद हो गई है। चिंता सिर्फ कोयले की कमी को लेकर है। क्योंकि सबसे बड़ी इकाइयों में दो से ढाई दिन की जरूरत के हिसाब से ही कोयला बचा हुआ है। जिस वजह से इकाइयों को आधे लोड पर ही चलाया जा रहा है। दो मई को बिजली की मांग 11701 मेगावाट बनी रही। मौसम बदलने की वजह से भी बिजली कंपनी को किसी तरह की कटौती नहीं करनी पड़ी। हवा कम होने की वजह से विंड से जो उत्पादन नहीं हो पा रहा था वह भी पूरा हुआ। फिलहाल मप्र पावर जनरेशन कंपनी की इकाइयों में कोयले की कमी बनी हुई है। ऐसे में उत्पादन कम हो रहा है लेकिन अन्य स्रोत से बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। मंगलवार को सतपुड़ा की सारणी ताप गृह की 10 और 11 नंबर इकाई से 255 और 254 मेगावाट बिजली पैदा हो रही है। वहीं बिरसिंहपुर के संजय गांधी ताप गृह से क्रमश: 165, 159, 163, 506 मेगावाट बिजली उत्पादन किया गया।


जरूरत के हिसाब से कोयले का इंतजाम
अमरकंटक ताप गृह में पूरी क्षमता से 211 मेगावाट बिजली तथा खंडवा के श्री सिंगाजी ताप गृह की इकाइयों से क्रमश: 510, 499, 634, 374 मेगावाट बिजली पैदा की जा रही थी। तीन मई को दोपहर सवा तीन बजे 3481 मेगावाट थर्मल, हाइडल 230 मेगावाट, शेड्यूल 6101मेगावाट बिजली ली जा रही है। मांग 11971 मेगावाट की मांग बनी थी। स्टेट लोड डिस्पेच सेंटर के मुख्य अभियंता केके प्रभाकर ने बताया कि बिजली की उपलब्धता के कारण कटौती नहीं की गई है। जरूरत के हिसाब से कोयले का इंतजाम भी किया जा रहा है।

Share:

Next Post

मंदिरों पर नहीं होगा सरकार का हस्तक्षेप

Wed May 4 , 2022
भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर मुख्यमंत्री ने दी बड़ी सौगात टी जमीन वाले मंदिरों के पुजारी को 5 हजार मानदेय, मंदिर का रखरखाव पुजारी करेंगे कर्मकांडी संस्कृत पढऩे वाले छात्रों को मिलेगी छात्रवृत्ति लों में पढ़ाया जाएगा भगवान परशुराम का चरित्र भोपाल। गुफा मंदिर में अक्षय तृतीया पर भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर गुफा मंदिर प्रांगण में […]