विदेश

North Korea ने लॉन्च किया लंबी दूरी का रॉकेट, चीन में कोयला खदान में विस्फोट से 11 की मौत

सियोल (Seoul)। उत्तर कोरिया (North Korea) ने गुरुवार तड़के लंबी दूरी की रॉकेट (long-range rocket) को लॉन्च (launche) किया। साउथ कोरिया (South Korea) ने यह जानकारी दी। वहीं, जापान (Japan) ने दावा किया है कि उत्तर कोरिया ने गुरुवार तड़के संदिग्ध बैलिस्टिक मिसाइल (Suspected ballistic missile fired) दागी। इससे पहले उत्तर कोरिया ने ‘उपग्रह’ लॉन्च करने की घोषणा (Announc ‘satellite’ launch) की थी।

दक्षिण कोरिया की सेना कहा कि उत्तर कोरिया ने अंतरिक्ष यान का प्रक्षेपण किया है। इससे पहले, मई में उत्तर कोरिया ने एक सैन्य टोही उपग्रह का असफल प्रक्षेपण किया था। इसके बाद उसने बहुत जल्द उपग्रह ले जाने वाले रॉकेट को फिर से लॉन्च करने की बात कही थी। अब उसने यह नवीनतम रॉकेट लॉन्च किया है।


चीन की कोयला खदान में भीषण विस्फोट, 11 की मौत
चीन के पर्वतीय शांक्सी प्रांत स्थित एक कोयला खदान में हुए भीषण विस्फोट में 11 लोगों की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सोमवार रात करीब 8:26 बजे यानान शहर के पास जिनताई कोयला खदान में यह विस्फोट हुआ। विस्फोट के समय लगभग 90 लोग खदान में थे। विस्फोट के बाद 9 लोग अंदर ही फंसे रह गए जिनकी मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल दो लोगों ने अस्पताल ले जाने से पहले दम तोड़ दिया।

अफगानिस्तान में सड़क हादसे में छह लोगों की मौत
उत्तरी अफगानिस्तान के बल्ख प्रांत में भीषण सड़क हादसा हो गया। मंगलवार को हुए हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बल्ख के चाहरबोलक जिले में ड्राइवर की लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण वाहन आपस में टकरा गए थे। हादसे में छह लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, कुछ अन्य लोग घायल हैं।

Share:

Next Post

इंदौर में NSUI का प्रदर्शन, इन रास्तों से निकलने से बचें

Thu Aug 24 , 2023
यातायात पुलिस ने जारी किया परिवर्तित यातायात प्लान इंदौर। आज भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन इंदौर (Indian National Student Organization Indore) द्वारा सुबह 11.00 बजे से शैक्षणिक पदों की भर्ती, परीक्षा संबंधी अनियमितताओं को लेकर देवी अहिल्या विश्व विद्यालय (Devi Ahilya Vishwavidyalaya) का घेराव किया जाना है। यातायात पुलिस (Traffic police) ने इस संबंध में परिवर्तित […]