खेल

NZ vs WI: न्यूजीलैंड ने दूसरे T-20 में वेस्टइंडीज को 90 रन से हराया, सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त

नई दिल्ली। सबीना पार्क में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले (second t20 match) में न्यूजीलैंड (New Zealand) ने वेस्टइंडीज (West Indies) को 90 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज (three match series) में 2-0 की अजेय बढ़त (2-0 unassailable lead) बना ली है। न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए ग्लेन फिलिप्स (76) और डेरिल मिचेल (48) की पारियों की मदद से निर्धारित 20 ओवरों के बाद 215/5 का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम पूरे ओवर खेलने के बावजूद 125/9 का स्कोर ही बना सकी।


न्यूजीलैंड ने पॉवरप्ले के बाद 43 के स्कोर तक अपने दो विकेट खो दिए। मध्यक्रम में फिलिप्स ने र्धशतक लगाया और फिलिप्स ने अंतिम ओवरों में तेजी से रन बटोरकर टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया। जवाब में वेस्टइंडीज के शीर्षक्रम के चार बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके और मेजबान टीम ने 19 के स्कोर तक अपने चार विकेट खो दिए। इसके बाद भी निरंतर अंतराल में विकेट खो रही वेस्टइंडीज लक्ष्य से दूर रह गई।

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ उनके घर पर सर्वोच्च टीम स्कोर (215/5) का नया रिकॉर्ड बनाया है। यह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में रनों के मामले में न्यूजीलैंड की चौथी सबसे बड़ी जीत है। फिलिप्स ने अपने टी-20 करियर का चौथा अर्धशतक लगाया। उन्होंने 41 गेंदों में 76 रनों की पारी खेली। अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान उन्होंने चार चौके और छह छक्के लगाए। फिलिप्स ने मिचेल के साथ मिलकर के चौथे विकेट के लिए 83 रनों की साझेदारी करके टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। मिचेल ने 20 गेंदों में दो चौकों और चार छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 48 रन बनाए।

मिचेल सैंटनर ने अपने एक ओवर में ही काइल मेयर्स (4) और शमराह ब्रूक्स (7) को पवेलियन भेज दिया। उन्होंने अपने चार ओवरों में 15 रन देकर तीन विकेट लिए। दाएं हाथ के ऑफब्रेक गेंदबाज माइकल ब्रेसवेल ने भी अपने चार ओवरों में 15 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। ईश सोढ़ी सबसे महंगे कीवी गेंदबाज रहे। उन्होंने 36 रन देकर एक विकेट लिया। तेज गेंदबाज टिम साउथी के हिस्से में एक विकेट (1/34) आया।

नंबर 11 पर बल्लेबाजी के लिए आए ओबेद मैककॉय ने 15 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 23 रन बनाए और अपनी टीम के शीर्ष स्कोरर रहे। यह पुरुष टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पहला ऐसा मौका है जब आखिरी नंबर का बल्लेबाज अपनी टीम से शीर्ष स्कोरर रहा हो। इसके साथ ही यह किसी भी नंबर 11 बल्लेबाज का टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड बन गया है। उन्होंने गेंदबाजी में तीन विकेट लिए।

Share:

Next Post

श्रीराम प्रॉपर्टीज को पहली तिमाही में 10.48 करोड़ रुपये का मुनाफा

Sun Aug 14 , 2022
-वित्त वर्ष 2022-23 की जून तिमाही में आय 145.11 करोड़ रुपये नई दिल्ली। श्रीराम प्रॉपर्टीज लिमिटेड (Shriram Properties Limited) ने वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही (First Quarter of FY 2022-23) के नतीजे का ऐलान कर दिया है। कंपनी को 30 जून को समाप्त पहली तिमाही में बेहतर बिक्री आंकड़ों के दम पर 10.48 करोड़ […]