उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

उज्जैन जिले में एक करोड़ 12 लाख यूनिट बिजली लग रही है प्रतिदिन

  • मालवा निमाड़ के उज्जैन सहित चार जिलों की प्रतिदिन बिजली आपूर्ति 1 करोड़ यूनिट के पार

उज्जैन। विद्युत वितरण कंपनी के अनुसार उज्जैन सहित मालवा निमाड़ के चार जिलों में प्रतिदिन एक करोड़ से अधिक बिजली यूनिट खर्च हो रही है।



मालवा निमाड़ अंचल के चार जिलों की बिजली आपूर्ति प्रतिदिन 1 करोड़ यूनिट से ज्यादा दर्ज की गई है, वहीं पिछले 24 घंटों में मालवा और निमाड़ के सभी 15 जिलों में कुल सवा दस करोड़ बिजली यूनिट की आपूर्ति की गई है। इसी तरह जनवरी के दो सप्ताह में 137 करोड़ यूनिट बिजली की आपूर्ति की गई है। पश्चिम विद्युत वितरण कम्पनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा इंदौर जिले में 1 करोड़ 60 लाख यूनिट बिजली वितरित हुई। दूसरे नंबर पर धार जिला 1 करोड़ 48 लाख यूनिट तीसरे स्थान पर उज्जैन जिला 1 करोड़ 12 लाख यूनिट पर रहा। खरगोन जिला 1 करोड़ यूनिट, देवास व रतलाम जिला 88 लाख, 72 लाख यूनिट व अन्य जिले 40 से 60 लाख यूनिट बिजली वितरण वाले रहे।

Share:

Next Post

12 करोड़ श्रद्धालु आएँगे सिंहस्थ में... अभी से अधिकारियों को अलर्ट किया

Tue Jan 16 , 2024
कान्ह नदी सफाई के लिए बनाई 99 करोड़ की बोगस योजना पर भड़के मुख्यमंत्री, 9 स्टॉपडेम बनेंगे, जिससे शिप्रा में नालों का गंदा पानी नहीं जाएगा, संभागायुक्त और कलेक्टर को दिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को आगामी सिंहस्थ 2028 की तैयारियों को लेकर इंदौर, उज्जैन और देवास के […]