राजगढ़। कुरावर थाना क्षेत्र के ग्राम पीलूखेड़ी स्थित ओसवाल फैक्ट्री (Oswal Factory) के आवासीय क्षेत्र में बुधवार शाम फैक्ट्री (Oswal Factory) के 29 वर्षीय कर्मचारी ने कमरे में पंखे के कुंदे से फांसी लगाकर खुदकुशी (suicide by hanging) कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया और मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की।
थानाप्रभारी आरएस.सक्तावत के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र पीलूखेड़ी स्थित ओसवाल फैक्ट्री के आवासीय क्षेत्र में रहने वाले 29 वर्षीय मानसिंह पुत्र इंदरसिंह राजपूत निवासी बोरसाली अकोदिया ने कमरे में पंखे के कुंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि युवक आवासीय क्षेत्र में रहकर फैक्ट्री में कार्य करता था और उसके परिजन गांव में रहते थे, घटना के दौरान युवक कमरे पर अकेला था। युवक ने किन हालातों के चलते यह आत्मघाती कदम उठाया, इसका खुलासा नहीं हो सका। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले (Balaghat district of Madhya Pradesh) के मलाजखंड थानांतर्गत सनतापुर ग्राम स्थित तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई। मृतकों में दो बच्ची तथा एक बच्चा शामिल है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मलाजखंड थाना प्रभारी डीएस मरावी (Malajkhand […]
मंदसौर। देश में लगातार आम नागरिको की आर्थिक कमर तोड़ने का कार्य करने वाली नरेन्द्र मोदी सरकार के खिलाफ शनिवार को मध्यप्रदेश कांग्रेस के आव्हान पर शहर ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने आक्रोश स्वरूप बेलगाडी यात्रा निकालकर अपना रोष प्रकट किया। जानकारी के अनुसार शनिवार को गांधी चैराहे पर बडी संख्या में उपस्थित कांग्रेसजनो एवं आम […]
रीजनल पार्क के पास रात को हुआ हादसा इंदौर। तेज रफ्तार (Speeding) से दौड़ रही कार (Car) ने बुजुर्ग (elderly)को टक्कर (Collision) मार दी और घसीटता हुआ ले गया। बुजुर्ग (elderly) की मौके पर ही मौत (Death) हो गई। अब न तो कार वाले का पता चल पाया है, न ही बुजुर्ग (Elderly) के बारे […]
भोपाल। मध्यप्रदेश में बीते चार दिन से लगातार हो रही बारिश से ग्वालियर-चम्बल संभाग में बाढ़ के हालात बने हुए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने बुधवार को हवाई दौरा कर ग्वालियर एवं चंबल संभाग (Gwalior and Chambal division by air tour) में बाढ़ से प्रभावित चार दर्जन से अधिक […]