खेल

‘भारत से आने वाले पैसों से पलते हैं हमारे क्रिकेटर…’ शोएब अख्तर का बड़ा बयान, पाकिस्तान में बवाल तय

नई दिल्ली: शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) को भले ही क्रिकेट (Cricket) से संन्यास (retirement) लिए लंबा वक्त हो चुका है लेकिन वो अक्सर अपने बयानों (statements) को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. वो दिल की बात बोलने में नहीं हिचकते, फिर चाहें उस पर कितना ही बड़ा बवाल क्यों न हो जाए. ऐसा ही कुछ शोएब ने एक बार फिर किया है. उन्होंने भारतीय खेल पत्रकार को दिए इंटरव्यू में पाकिस्तान क्रिकेट को लेकर बड़ी बात कही है. शोएब अख्तर ने कहा कि भारत के पैसों से पाकिस्तान के क्रिकेटर पलते हैं.

शोएब अख्तर ने भारतीय खेल पत्रकार बोरिया मजूमदार से भारत-पाकिस्तान के मुकाबले को लेकर हुई बातचीत के दौरान इस बात को माना. उन्होंने कहा कि बीसीसीआई के जरिए जो पैसा आईसीसी के पास आता है और फिर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल रेवेन्यू शेयरिंग के तहत वो पैसा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भेजती है. उसी पैसे के दम पर ही पाकिस्तान में घरेलू क्रिकेटर्स को मैच फीस मिल पाती है.

अख्तर ने आगे कहा, “वर्ल्ड कप 2023 सबसे अलग और रोमांचक होगा. क्योंकि मुझे अब 50 ओवर क्रिकेट का भविष्य नजर नहीं आ रहा है. मैं चाहता हूं कि भारत इस विश्व कप से खूब पैसे बनाए. कई लोग इस बात को कहने से हिचकेंगे. लेकिन मैं साफ कहता हूं कि भारत से जो रेवेन्यू आईसीसी को जाता है. उसका हिस्सा पाकिस्तान में भी आता है और इससे हमारे घरेलू क्रिकेटरों को मैच फीस मिलती है. यानी भारत से जो पैसा आ रहा है, उससे हमारे युवा क्रिकेटर पल रहे हैं.”


पूर्व पाकिस्तानी पेसर (former pakistani pacer)ने एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच (india pakistan match in asia cup) को लेकर कहा,”एक बार फिर दबाव टीम इंडिया पर होगा. उन्होंने कहा कि भारतीय मीडिया के कारण टीम इंडिया पर काफी दबाव बनता है. हर बार ऐसा ही होता है. उन्होंने कहा कि भारत पाकिस्तान से इसलिए नहीं हारता कि टैलेंटेड खिलाड़ी उसके पास नहीं है, बल्कि मीडिया का बहुत दबाव रहता है. पिछली बार भी एशिया कप के दौरान भारतीय मीडिया ने टीम इंडिया पर काफी दबाव बना दिया था. पूरे स्टेडियम को नीले रंग में रंग दिया गया था. ये कहा जा रहा था कि टीम इंडिया पाकिस्तान को आसानी से हरा देगी. इस वजह से हमारे ऊपर प्रदर्शन का कोई दबाव नहीं था. इसका नतीजा ये हुआ कि भारत दबाव में बिखर गया और हम खुलकर खेले और मैच जीत गए थे.”

Share:

Next Post

13 हजार बहनों की लाड़ली सेना तैयार, ट्रेनिंग शुरू

Fri Aug 18 , 2023
जिलास्तरीय प्रशिक्षण में गांव व वार्ड की सेना करेगी महिलाओं को सशक्त इन्दौर।  जिले में गांव (Village) व वार्ड स्तर पर बनी लाड़ली बहना सेना (Ladli Bahna Sena) की लगभग 13 हजार से अधिक महिलाएं अधिकार और कानून के गुर सीख रही हैं। जिलास्तरीय प्रशिक्षण शिविर में अलग-अलग विभागों के अधिकारी व 70 ट्रेनर महिलाओं […]