विदेश

पाकिस्तान फेसबुक, इंस्टाग्राम के जरिए फैला रहा है फेक न्यूज, दुनिया के सामने ऐसे आया सच सामने…


संयुक्‍त राष्‍ट्र । भारत ने पड़ोसी देश पाकिस्तान पर फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से फेक न्यूज फैलाने का आरोप लगाया है। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन ने मंगलवार (1 सितंबर) को बताया कि पाकिस्तान से बाहर के फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट का इस्तेमाल उन साइटों और खातों की रिपोर्ट करने के लिए किया जा रहा है जो इस्लामाबाद की आलोचना करते हैं।

यूएन को भारत के स्थायी मिशन द्वारा किए गए ट्वीट में लिखा है, “दुर्भावनापूर्ण प्रचार, गलत सूचना, फर्जी समाचार, फेक न्यूज। इसे आप क्या कहेंगे। पाकिस्तान द्वारा प्रेरित फेक न्यूज फैलाने पर स्टैनफोर्ड इंटरनेट ऑब्जर्वेटरी की इस इस रिपोर्ट को पढ़िए। दुनिया के सामने अब सच्चाई सामने आ गई है।

स्टैनफोर्ड इंटरनेट ऑब्जर्वेटरी ने अपनी प्रकाशित रिपोर्ट में कहा है कि अमानवीय और गलत व्यवहार में लिप्त रहने की वजह से 31 अगस्त 2020 को फेसबुक के 103 पेज, 78 फेसबुक ग्रुप, 453 फेसबुक अकाउंट और 107 इंस्टाग्राम अकाउंट को सस्पेंड किया गया है। इन पेजों, अकाउंटों को इसलिए डाउन किय गया है कि क्योंकि ये लगातार सोशल मीडिया पर फेक न्यूज और गलत अफवाह को बढ़ावा दे रहे थे।

अपनी रिपोर्ट में स्टैनफोर्ड इंटरनेट ऑब्जर्वेटरी (SIO) ने कहा है कि जितने भी अकाउंट और ग्रुप को फेसबुक ने सस्पेंड किया है, वह पाकिस्तान द्वारा संचालित हो रहे थे। फेसबुक ने कहा कि इन सब का नेटवर्क पाकिस्तान में बैठे लोगों के पास था। फेसबुक ने 28 अगस्त को SIO के साथ इस नेटवर्क के एक हिस्से को साझा किया है।

एसआईओ की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है, “पाकिस्तानी राजनेता पाकिस्तान में हैशटैग के जरिए ट्विटर पर ट्रेंड करने के लिए प्रमुख सोशल मीडिया ट्रोल के साथ सीधे काम करते हैं। इसके अलावा इस रिपोर्ट में बताया गया है कि कैसे पाकिस्तान स्थित सोशल मीडिया अकाउंट ने पाकिस्तानी राष्ट्रवादी संदेश शेयर किए और पोस्ट किए और भारत सरकार की आलोचना की। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि ये सस्पेंड अकाउंट भारत के खिलाफ और यहां की सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे थे। रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ है कि कैसे इन ग्रुप और अकाउंट ने पाकिस्तानी सेना और पाक सरकार की आलोचना करने वाले अकाउंट की लिस्ट तैयार कर उसको टागरेट करना शुरू किया ।

Share:

Next Post

दिल्ली मेट्रो की आज जारी होगी गाइडलाइंस और 7 सितंबर से संचालन शुरू

Wed Sep 2 , 2020
नई दिल्‍ली । मेट्रो रेल सेवा को फिर से शुरू करने के लिए केंद्र सरकार ने विभिन्न मेट्रो कंपनियों के साथ बैठक की है। बैठक आवासन एवं शहरी विकास मंत्रालय के सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इन कंपनियों के साथ की गई , जिसमें कि उन्‍होंने सभी कंपनियों से उनके संचालन […]