बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

बाघों का कुनबा बढ़ने से गुलजार हो रहा पेंच पार्क

छिंदवाड़ा।।छिंदवाड़ा -सिवनी (Chhindwara-Seoni) के मध्य में पेंच टाइगर रिजर्व (Pench Tiger Reserve) इन दिनों बाघों के कुनबे बढ़ने से गुलजार है। यहां पहुंचने वाले पर्यटक बाघों (tigers) की मौजूदगी से काफी रोमांचित हो रहे हैं। जानकारी के अनुसार छिंदवाड़ा से पेंच टाइगर में सफारी करने पहुंचे कुछ लोगों ने पेंच टाइगर में बाघों की चहल कदमी और शिकार करते वीडियो अपने मोबाइल कैमरे में कैद किए हैं।



64 बाघ और करीब 35 शावक से गुलजार हुआ पेंच टाइगर रिजर्व
पेंच नेशनल पार्क के डायरेक्टर विक्रम सिंह परिहार ने बताया कि पेंच नेशनल पार्क में कुल 64 बाघ -बाघिन है जिसमें से 33 बाघिन है। और वही शावकों की संख्या करीब 30 से 35 है। इनके होने से इन दिनों पेंच टाइगर रिजर्व में सफारी करने वाले पर्यटकों को आसानी से नजर आ जाते हैं।

अठखेलियाँ और शिकार करते पर्यटक ने किया मोबाइल कैमरे में कैद
कोरोना संक्रमण के बाद खुले पेंच टाइगर रिजर्व में छिंदवाड़ा के दंत चिकित्सक शशांक शक्रवार और उनके दोस्त पेंच टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी करने पहुंचे। जहां उन्होंने शनिवार और रविवार दो दिनों की जंगल सफारी के दौरान कई बाघ-बाघिन को एक साथ देखा। इतना ही नहीं बाघ-बाघिन का जोड़ा के साथ-साथ शावकों की अठखेलियां और शिकार करते बाघ को भी उन्होंने अपने मोबाइल कैमरे में कैद किया है।

Share:

Next Post

बड़े बाजार अभी बंद ही रहेंगे; लेकिन होम डिलीवरी शुरू, किराना-दूध दुकानों का समय बढ़ा

Sun Jun 6 , 2021
इंदौर। जिला प्रशासन ने आज क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप (crisis management group) के सुझावों के बाद शहर में कुछ खास छूट नहीं दी है। बड़े बाजारों को अभी नहीं खोला जाएगा, वही किराना तथा दूध की दुकानों के दिन और समय में वृद्धि कर दी गई है। यह दुकानें अब सप्ताह में सोमवार से शनिवार, 6 दिन […]