देश व्‍यापार

Petrol-Diesel Rates: फिर बढ़ेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम? जानिए वजह

नई दिल्ली। यूक्रेन-रूस युद्ध (Ukraine-Russia War) के बीच अंतराष्ट्रीय बाजार (international market) में कच्चे तेल का दाम 5 फीसदी उछलकर 104 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया। इस बढ़ोतरी की वजह से विमान ईंधन की कीमतों 3.3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जो अब तक का उच्चतम स्तर है। अब अंदेशा लगाया जा रहा है कि आने वाले समय में यूक्रेन-रूस युद्ध का असर पेट्रोल डीजल (petrol diesel) के दामों में देखने को मिल सकता है।
बता दें कि सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) की कीमत में 3.22 फीसदी का इजाफा किया है। इस बढ़ोतरी के साथ ही राजधानी दिल्ली में एटीएफ की कीमत 3,010.87 रुपये प्रति किलोलीटर बढ़कर 93,530.66 रुपये हो गई है। किसी एयरलाइन की परिचालन लागत में विमान ईंधन की करीब 40 फीसदी हिस्सेदारी होती है।



दरअसल, एक तरफ जहां यूक्रेन-रूस युद्ध चल रहा है तो वहीं पिछले माह सऊदी अरामको (Saudi Aramco) ने मार्च के लिए एशिया में बिकने वाले अपने क्रूड ग्रेड के रेट बढ़ा दिए हैं। कंपनी ने सभी क्रूड ग्रेड (Crude Grade) की कीमतों में इजाफा किया है। दुनिया के प्रमुख ऑयल एक्सपोर्टर में शुमार Saudi Aramco ने अपने एशियाई ग्राहकों के लिए अरब लाइट क्रूड ग्रेड की कीमत फरवरी के मुकाबले मार्च में 60 सेंट प्रति बैरल की दर से बढ़ा दिया है। यह ओमान/ दुबई के औसत से 2.80 डॉलर प्रति बैरल के प्रीमियम को दिखाता है।

सर्वे में पहले जताया गया था अनुमान : रॉयटर्स के जनवरी में कराए गए सर्वे में इस बात की उम्मीद जताई गई है कि कंपनी मार्च में अपने फ्लैगशिप ग्रेड के लिए 60 सेंट प्रति बैरल की बढ़ोत्तरी कर सकती है।कीमतों में यह तेजी एशिया में मजबूत डिमांड को दिखाता है और इस वजह से कंपनियां Gasoil और जेट फ्यूल में अधिक मार्जिन रख रही हैं।

सऊदी अरब के इस फैसले से अगर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड ऑयल की कीमतों में ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है, तो फिर इसका असर भारत में भी ईंधन की कीमतों पर देखे को मिल सकता है. क्रूड ऑयल की कीमतों में इजाफे से पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol Diesel Price) में बदलाव देखने को मिलता है!
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 02 दिसंबर 2021 के बाद से पेट्रोल-डीजल के दाम में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है. पेट्रोलियम मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक दिल्ली में पेट्रोल का भाव 95.41 रुपये प्रति लीटर पर है जबकि डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. मुंबई में एक लीटर पेट्रोल का रेट 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल का रेट 94.14 रुपये प्रति लीटर पर चल रह है!

Share:

Next Post

भारतीय छात्रों ने पेश की ‘इंसानियत’ की मिसाल, यूक्रेन से कुत्ते-बिल्लियों को भी बचाकर लाए भारत, केंद्रीय मंत्री ने किया स्वागत

Thu Mar 3 , 2022
नई दिल्ली: रूस और यूक्रेन जंग (Russia Ukraine War) के बीच भारतीयों छात्रों को सुरक्षित देश वापस ला जा रहा है. यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को लेकर पोलैंड से भारतीय वायु सेना का तीसरा C-17 विमान हिंडन एयरपोर्ट (Hindan Airport) पहुंचा. इस दौरान बहुत से छात्र अपने साथ पशुओं को लेकर भी आए हैं. […]