इंदौर न्यूज़ (Indore News)

50 फीट रास्ते की जमीन देने पर सहमति के चलते 50 साल पुराने जैन और गुर्जर समाज के गोम्मटगिरि विवाद का सुखद पटाक्षेप

  • देर रात तक चली रेसीडेंसी पर दूसरी बैठक रही सकारात्मक, कैलाश विजयवर्गीय की पहल भी लाई रंग, दोनों समाजों के प्रतिनिधियों ने भी दिखाया शहर हित में बड़ा दिल, कलेक्टर ने भी दिखाई सजगता

इंदौर, राजेश ज्वेल। जैन और गुर्जर समाज के बीच गोम्मटगिरि के जमीन विवाद का बीती रात हुई बैठक में सकारात्मक समाधान निकल गया। 1982-83 से यह विवाद चल रहा था और 50 फीट जमीन जैन समाज रास्ते के लिए देने पर सहमत हुआ, जिसके चलते 40 साल से चल रहे विवाद का सुखद पटाक्षेप हुआ। बीती रात दूसरी बैठक भी ढाई-तीन बजे तक चली और भाजपा महासचिव और विधानसभा एक के उम्मीदवार कैलाश विजवर्गीय द्वारा की गई पहल रंग लाई और कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी भी इस मामले में संवेदनशीलता और संगता दिखाई और दोनों ही समाजों के प्रतिनिधियों ने भी शहर हित में दिल बड़ा करते हुए फैसला लिया।

पिछले दिनों जैन समाज के सैंकड़ों लोगों ने गांधी नगर थाने पर घेराव-प्रदर्शन शुरू कर दिया था। उसके बाद कैलाश विजयवर्गीय को भी सूचना दी गई और फिर रेसीडेंसी कोठी पर जैन समाज के साथ चर्चा हुई। हालांकि उसमें चूंकि गुर्जर समाज के प्रतिनिधि मौजूद नहीं थे इसलिए फैसला नहीं हो पाया था। मगर श्री विजवर्गीय ने भरोसा दिलाया था कि वे गुर्जर समाज के भी सम्पर्क में हैं और उनसे चर्चा कर इस मामले को दोनों पक्षों की सहमति से सुलझा लेंगे। बीती रात यही हुआ। गुर्जर समाज की ओर से गोपाल गुर्जर सहित कुछ प्रतिनिधि मौजूद रहे, तो जैन समाज की ओर से दीपक जैन टीनू, सौरभ पाटोदी, निर्मल सेठी व अन्य मौजूद रहे। श्री विजयवर्गीय के अलावा कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी भी इस दूसरी बैठक में मौजूद रहे और जैन समाज ने 50 फीट रास्ते के लिए जमीन देने पर सहमति जताई। साथ ही स्व. श्री बाबूलालजी पाटोदी के समाधि स्थल की बाउण्ड्रीवाल में से भी 10 फीट जगह देने की बात कही। सौरभ पाटोदी का कहना है कि पाटोदी जी ने जीवनभर शहरहित में ही काम किया और दादा जी की मंशा अनुरूप ही हमने भी यह निर्णय लिया। आज ही एसडीएम और तहसीलदार की मौजूदगी में रास्ते की जमीन की नपती कर दी जाएगी, ताकि उस पर रास्ते का काम शुरू हो सके। साथ ही बाउण्ड्रीवॉल, टॉयलेट सहित अन्य रूके हुए काम भी अब शुरू हो जाएंगे। 40 साल पुराने विवाद का सुखद पटाक्षेप अंतत: हो गया।


अग्निबाण की भूमिका भी रही महत्वपूर्ण… लगातार बनाए रखी नजर
शहरहित में अग्निबाण ने भी लगातार इस खबर पर नजर बनाए रखी। पिछली जैन समाज के साथ हुई बैठक में अग्निबाण प्रतिनिधि भी साढ़े 3 बजे तक मौजूद रहे। वहीं महावीर जैन सहित समाज के अन्य लोगों ने भी इस मामले में सकारात्मकता दिखाई। मनीष अजमेरा, नकुल पाटोदी सहित अन्य समाज के लोग लगातार प्रयासरत रहे कि अब इस विवाद को खत्म किया जाए। समाज के अध्यक्ष भरत मोदी भी इस बात के लिए सहमत हो गए, जिसके चलते कल रात जो गुर्जर समाज और जैन समाज के प्रतिनिधियों के बीच जो बैठक हुई उसमें कहीं पर भी कोई तनातनी या भडक़ाऊ बातें नहीं की गई। कैलाश विजयवर्गीय और कलेक्टर की मौजूदगी में दोनों ही पक्षों ने रास्ते की जमीन देने के साथ-साथ वर्षों पुराने इस मामले को खत्म करने का निर्णय लिया।

Share:

Next Post

मोहनखेड़ा में कमलनाथ ने कसा तंज, शिवराज से नारियल नहीं फूटता, सडक़ जरूर फूट जाती है

Fri Oct 6 , 2023
प्रियंका ने भी इंदिरा की स्टाइल में कांग्रेस में भरा जोश इंदौर (Indore)। कल आदिवासी इलाके से कांग्रेस ने अपने चुनाव प्रचार का आगाज किया। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपनी-अपनी स्टाइल में भाजपा सरकार पर आरोपों की झड़ी लगा दी। कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान पर तंज कसते हुए कहा […]