इंदौर न्यूज़ (Indore News)

मोहनखेड़ा में कमलनाथ ने कसा तंज, शिवराज से नारियल नहीं फूटता, सडक़ जरूर फूट जाती है

  • प्रियंका ने भी इंदिरा की स्टाइल में कांग्रेस में भरा जोश

इंदौर (Indore)। कल आदिवासी इलाके से कांग्रेस ने अपने चुनाव प्रचार का आगाज किया। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपनी-अपनी स्टाइल में भाजपा सरकार पर आरोपों की झड़ी लगा दी। कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान पर तंज कसते हुए कहा कि वे अपनी जेब में नारियल लेकर चलते हैं। भ्रष्टाचार का यह आलम है कि नारियल तो नहीं फूटता, लेकिन सडक़ जरूर फूट जाती है।

कांग्रेस के चुनावी प्रचार के लिए मोहनखेड़ा शुभंकर माना जाता है। इसलिए कांगे्रस यहीं से मालवा और निमाड़ के साथ-साथ आदिवासी क्षेत्रों में प्रचार अभियान की शुरुआत करती है। कल प्रियंका की मौजूदगी में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजयसिंह, महासचिव रणदीपसिंह सुरजेवाला, सचिव सत्यनारायण पटेल, पूर्व मंत्री जीतू पटवारी, विधायक संजय शुक्ला और मोहनखेड़ा की सभा के व्यवस्थापक विधायक विशाल पटेल सहित कई स्थानीय नेता मंच पर रहे। कमलनाथ ने भी शिवराज और उनकी सरकार पर तंज कसा। उन्होंने अपनी 18 महीने की सरकार से शिवराज की साढ़े 18 महीने की सरकार से तुलना की। प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपनी दादी इंदिरा की स्टाइल में आदिवासियों को प्रभावित कर लिया। उन्होंने ‘आमू आखा एक छे’ का नारा देकर आदिवासी महापुरुषों को महान बताया। उन्होंने भी शिवराज सरकार को घेरा। व्यापमं मामले पर भी वे बोलीं, वहीं प्रदेश में पेट्रोल और गैस पर टैक्स के मामले में उन्होंने कहा कि मैं जानती हूं कि आपके प्रदेश में कितनी महंगाई है और आप अपना परिवार कैसे चला रहे हंै?


मोहनखेड़ा से भोपाल जाते डकाच्या में रूके दिग्गी बोले- किसी भी कांग्रेसी के साथ अन्याय नहीं होने देंगे
कल मोहनखेड़ा से भोपाल जाते-जाते दिग्गी सांवेर विधानसभा के डकाच्या गांव में रुके तो कांग्रेसियों ने उन्हें घेर लिया और बताया कि किस तरह से कांग्रेसियों को परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि तुलसी सिलावट छोटे-छोटे मामलों में कांग्रेसियों पर कार्रवाई करवा देते हैं, इससे कांग्रेसी नाराज हैं, क्योंकि उनका साथ देने कांग्रेस का कोई बड़ा नेता नहीं आता।

दिग्विजयसिंह कल शाम भोपाल लौट रहे थे तो वे डकाच्या में कांग्रेसियों से मिलने के लिए रुक गए। कई कांग्रेसी उनसे मिलने पहुंचे और बताया कि किस तरह से मंत्री सिलावट द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को परेशान किया जा रहा है। इस पर दिग्गी ने कहा कि चुनाव में पूरा हिसाब-किताब लिया जाएगा। आप लोग चिंता करो, कांग्रेसी अब सिलावट को यहां से उखाड़ फेकेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि उनके भ्रष्टाचार की जांच भी करवाई जाएगी। पूर्व जनपद सदस्य हंसराज मंडलोई के साथ कांग्रेसियों ने कहा कि सांवेर में दमदार प्रत्याशी उतारा जाना चाहिए, जो भाजपा से मुकाबला कर सके न कि चुनाव के बाद जाकर भाजपा के लोगों की गोदी में बैठ जाए। डकाच्या के ही कांग्रेस नेता संतोष चौधरी के निवास पर उन्होंने कहा कि मुझे ऐसी शिकायतें आती रहती हैं कि कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं को जबर्दस्ती परेशान किया जाता है, लेकिन पुलिस उनके दबाव में आकर कुछ नहीं करती और उलटा कांग्रेसियों पर ही कार्रवाई कर देती है। अब ऐसा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि विश्वासघात करने वाले ऐसे लोगों से जनता खुद जवाब लेगी और उन्हें चुनाव में सबक सिखाएगी। इस दौरान दयाल चौहान, बाबूलाल पटेल, रामबख्श पटेल, यशवंत केलोदिया, गंगाराम परमार, हरीश पटेल, जाकिर पटेल जैसे कांग्रेसी मौजूद थे।

Share:

Next Post

इंदौर : पड़ोसी को दंपति करते थे परेशान, इसलिए दी जान

Fri Oct 6 , 2023
इंदौर। एक व्यक्ति की आत्महत्या के मामले में उसके पड़ोसी दंपति (Neighboring Couple) के खिलाफ उसे आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया गया। सेंट्रल कोतवाली पुलिस (Central Kotwali Police) ने बताया कि बीते दिनों नार्थ तोड़ा (North Toda) के रहने वाले महेश मेवाड़ ने आत्महत्या (Suicide) कर ली थी। उसने एक सुसाइड नोट […]