बड़ी खबर

मप्र के विकसित मध्य प्रदेश और विकसित भारत के लिए भाजपा को चुनने का मतदाताओं से अनुरोध किया पीएम नरेंद्र मोदी ने


नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मध्य प्रदेश के मतदाताओं (Voters of Madhya Pradesh) से विकसित मध्य प्रदेश और विकसित भारत के लिए (For Developed Madhya Pradesh and Developed India) भाजपा को चुनने (To Choose BJP) अनुरोध किया (Urged) ।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को एक्स पर एक पोस्ट में कहा, मध्य प्रदेश विधान सभा चुनाव के लिए इस बार का प्रचार अभियान बल्कि जनता-जनार्दन से आशीर्वाद लेने का अभियान बहुत ही खास रहा। मैं राज्य के कोने-कोने में गया, अनेकों लोगों से मिला, संवाद किया। लोगों में भाजपा के प्रति जो स्नेह है, भाजपा पर जो आस्था है, वो हमारी बहुत बड़ी पूंजी है।

राज्य की महिला शक्ति और युवाओं का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, मध्य प्रदेश की नारीशक्ति, इस चुनाव में आगे बढ़कर भाजपा का झंडा बुलंद कर रही  है। जिस तरह महिला सशक्तिकरण भाजपा की प्राथमिकता है, उसी तरह महिलाओं ने भाजपा सरकार की वापसी को अपनी प्राथमिकता बना लिया है। आज की नई पीढ़ी, भारत के अगले 25 वर्षों और अपने 25 वर्षों को एक साथ जोड़कर देख रही है। और इसलिए विकसित भारत के संकल्प को सिद्धि तक पहुंचाने के दायित्व को निभाने के लिए हमारे नौजवान भी कंधे से कंधा मिलाकर आगे आ रहे हैं।

मध्य प्रदेश के लोगों में कांग्रेस के प्रति लोगों की नाराजगी का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने आगे कहा, लोग का ये अटूट विश्वास है कि 21वीं सदी का विकसित मध्य प्रदेश सिर्फ भाजपा ही बना सकती है। एमपी के लोग डबल इंजन की सरकार के लाभ को देख भी रहे हैं और इसकी जरूरत को समझते भी हैं। रैलियों में मैंने ये भी देखा कि एमपी के लोग कांग्रेस की परिवारवादी राजनीति और नकारात्मकता से कितने ज्यादा नाराज हैं। कांग्रेस के पास एमपी के विकास के लिए कोई विजन नहीं है, कोई रोडमैप नहीं है।

प्रधानमंत्री ने भाजपा को चुनने की अपील करते हुए राज्य के मतदाताओं से आग्रह किया कि, मेरा एमपी के सभी मतदाताओं से आग्रह है कि विकसित एमपी के लिए, विकसित भारत के लिए, भाजपा को चुनें, कमल को चुनें। आपको बता दें कि, मध्य प्रदेश की सभी 230 विधान सभा सीटों पर 17 नवंबर को मतदान होना है और बुधवार को राज्य में चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है।

Share:

Next Post

पीएम-किसान की किस्त जारी करने के समय पर सवाल उठाया कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने

Wed Nov 15 , 2023
नई दिल्ली । कांग्रेस नेता जयराम रमेश (Congress Leader Jairam Ramesh) ने पीएम-किसान की किस्त जारी करने के समय पर (On the Timing of Releasing the Installment of PM-Kisan) सवाल उठाया (Raised Question) । जयराम रमेश ने पांच राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनावों के दौरान किसानों को पीएम-किसान की किस्‍त जारी करने के समय […]