बड़ी खबर

प्रदूषण फैलाने वाली इकाइयों पर 1.59 करोड़ का जुर्माना, 12 स्थानों पर काम रोकने का आदेश

नई दिल्ली । दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण के स्तर को कम करने की दिशा में कदम उठाते हुए केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने प्रदूषण फैलाने वाली इकाइयों पर 1.59 करोड़ रुपये का पर्यावरण क्षतिपूर्ति जुर्माना लगाया है। इसके साथ धूल कण उड़ाने वाले 12 स्थानों पर निर्माण कार्य़ों को रोक दिया गया है।

दिल्ली एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों में प्रदूषण को कम करने के मकसद से गठित वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश के राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्डों और दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति को इस दिशा में कदम उठाने को कहा था। उसके बाद इन एजेंसियों ने 227 टीमों का गठन कर 24 दिसंबर से 31 दिसंबर तक अभियान चलाया। इन टीमों ने 3000 से अधिक सी और डी साइटों पर औचक निरीक्षण और निरीक्षण किए, जिनमें से लगभग 386 साइटों पर विभिन्न सी एंड डी अपशिष्ट प्रबंधन नियमों और पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के नियमों का उल्लंघन पाया गया।

Share:

Next Post

मुरादनगर हादसे का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, 25 हजार का इनाम था घोषित

Tue Jan 5 , 2021
गाजियाबाद । एसएसपी कलानिधि नैथानी ने मुरादनगर में रविवार को उखरालसी शमशान घाट पर हुए हादसे में नामजद फरार ठेकेदार अजय त्यागी की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। इससे पहले पुलिस ने मुरादनगर नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी निहारिका चौहान, सहायक इंजीनियर सीपी सिंह व सुपरवाइजर आशीष को मुख्य […]