Uncategorized

भाजपा में प्रधानमंत्री मोदी की सभा के बाद दूसरी सूची की तैयारी

  • इसी महीने के आखरी में या अक्टूबर के पहले सप्ताह में सौ से अधिक नामों की सूची आने की संभावना

इन्दौर (Indore)। कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भोपाल आ रहे हैं वे इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। उनके लौटने के बाद एक-दो दिन में भाजपा अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची घोषित कर सकती है। उच्च सूत्रों के अनुसार करीब 100 नामों की सूची घोषित किए जाने की संभावना है। इसके बाद 140 नाम मैदान में उतर जाएंगे। वहीं बचे हुए नामों की सूची भी 5 अक्टूबर के बाद जारी हो जाएगी।

भाजपा की पहली सूची के 39 उम्मीदवारों ने अपना जनसंपर्क भी शुरू कर दिया है। यह सूची 17 अगस्त को जारी कर दी गई थी, लेकिन तब से लेकर अब तक डेढ़ महीना गुजर जाने के बाद दूसरी सूची नहीं आ पाई है। दरअसल पार्टी ने जनआशीर्वाद यात्राओं की तैयारी कर ली थी 3 सितम्बर से निकली इन यात्राओं के दौरान किसी प्रकार की कोई गड़बड़ या विरोध न हो, इसलिए सूची को रोक दिया गया था। बचे हुए 181 उम्मीदवारों में करीब तीन दर्जन नामों पर केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में मंथन किया जा चुका है और जल्द ही इन्हें घोषित किया जाना है, लेकिन भाजपा का मानना है कि अब अगले महीने लगने वाली आचार संहिता के पहले ही सभी नामों की घोषणा कर दी जाए, ताकि सबको पर्याप्त समय मिले और वे चुनावी मैदान में दमदारी से उतर सके।


कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भोपाल में कार्यकर्ताओं को संबोधित करने आ रहे हैं। चुनाव की तारीखों की घोषणा के पहले आयोजित इस महासभा की तैयारियों में पार्टी का हर नेता व्यस्त हैं। सभा में करीब 10 लाख कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटाए जाने का अनुमान है। प्रधानमंत्री के दिल्ली लौटने के बाद जल्द ही चुनाव समिति की बैठक होने वाली है। इस बैठक में तय किए नामों के अलावा दूसरे नामों पर भी चर्चा की जाएगी। माना जा रहा है कि इसी माह के अंत में दूसरी सूची घोषित की जा सकती है। इस सूची में लगातार हारने वाली कांग्रेस की परंपरागत सीट और लगातार जीतने वाली भाजपा की सीट के उम्मीदवारों के नाम आ सकते हैं। दूसरी सूची में इंदौर के नाम नहीं थे, लेकिन अब इंदौर की भी कुछ विधानसभाओं के नाम इस सूची में शामिल कर लिए जाएंगे।

Share:

Next Post

मध्य प्रदेश चुनाव में गंगा मैया की एंट्री, गंगाजल लेकर घर-घर पहुंच रहे कांग्रेस नेता

Sun Sep 24 , 2023
भोपाल: मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. मगर इससे पहले इस चुनाव में ‘गंगा मैया’ की एंट्री हो गई. कांग्रेस नेता अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में गंगाजल बांट रहे हैं. पार्टी नेताओं का कहना है कि जितना गंगाजल पवित्र है, उतना ही कमलनाथ का वचन भी पवित्र है. बीजेपी ने […]