खेल

Virat Kohli Birthday : विराट कोहली के जन्मदिन पर दर्शकों को स्‍पेशल फ्री गिफ्ट देने की तैयारी

मुंबई (Mumbai)। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli Birthday) जारी आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) में शानदार फॉर्म में है। नंबर एक रैंक क्रिकेटर विराट कोहली का जन्मदिन 5 नवंबर को है, इस दिन विराट कोहली अपना 35 व साल पूरा कर रहे हैं, इस्तेफाक की बात यह है कि 5 नवंबर को ही वर्ल्ड कप का मैच भारत बनाम साउथ अफ्रीका है।

बता दें कि 5 नवंबर को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का जन्मदिन है. इसी दिन टीम इंडिया कोलकाता के ईडन गार्डन्स में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी. बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने इस मौके को यादगार बनाने की पूरी तैयारी कर ली है.

कोलकाता के ईडन गार्डन में होगा महामुक़ाबला
यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में होने वाला है जिसकी क्षमता लगभग 70000 दर्शकों की है, बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा विराट कोहली के जन्मदिन को खास बनाने के लिए एक अनोखी प्रकार की योजना तैयार की गई है।



बंगाल क्रिकेट संघ ने की है अनोखी तैयारी
बंगाल क्रिकेट संघ ने विराट कोहली के जन्मदिन को खास बनाने के लिए लगभग 70000 यूनिट मुखौटा बनवाया है, जिसका मतलब है क्रिकेट के दौरान सभी दर्शकों के चेहरे पर विराट कोहली का मुखौटा लगा होगा।

मुखौटों के लिए नहीं लिया जाएगा एक भी पैसा
खास बात यह है कि बंगाल क्रिकेट संघ के द्वारा इन मुखौटों के लिए कोई पैसा चार्ज नहीं किया जा रहा है बल्कि सभी दर्शकों को फ्री में विराट कोहली का मुखौटा दिया जाएगा।

बड़े कारनामे की उम्मीद
5 नवंबर से पहले 2 नवंबर को भी भारत बनाम श्रीलंका मैच होना है जिसमें क्रिकेट फैंस विराट कोहली के 49 में शतक का उम्मीद लगाए बैठे हैं, आखिरी मैच में इंग्लैंड के खिलाफ विराट कोहली अपना खाता नहीं खोल पाए थे, विश्व कप 2023 में ऐसा पहली बार हुआ जब विराट कोहली अपना खाता नहीं खोल पाए, ऐसे में उम्मीद लगाए जा रहा है कि 2 नवंबर को अगर कोहली चूक भी गए तो 5 नवंबर को अपने जन्मदिन के दिन भारत बनाम साउथ अफ्रीका मैच में विराट कोहली बड़ा कारनामा कर सकते हैं।

Share:

Next Post

झाबुआ: विक्रांत भूरिया के लिए राह आसान! जेवियर मेड़ा ने वापस लिया नामांकन

Thu Nov 2 , 2023
इंदौर। झाबुआ विधानसभा सीट (Jhabua assembly seat) पर युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया (Vikrant Bhuriya) को बड़ी राहत मिली है। कांग्रेस ने विक्रांत भूरिया को टिकट दिया था जिसके विरोध में पूर्व विधायक जेवियर मेड़ा ने बागी रुप से नामांकन दाखिल किया था। तमाम प्रयासों के बाद जेवियर ने विक्रांत को समर्थन करते […]