विदेश

राष्‍ट्रपति ट्रम्प ने पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेजेज डूडा को चुनाव में पुन: जीत पाने पर बधाई दी

वाशिंगटन । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेजेज डूडा को चुनाव में पुन: जीत पर बधाई देते हुए कहा कि वह ऊर्जा, रक्षा और आपसी हित के अन्य क्षेत्रों में साथ काम करने के लिए तत्पर हैं।

श्री ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, “ अपने ऐतिहासिक चुनाव में फिर से चुने जाने पर पोलैंड के मेरे दोस्त राष्ट्रपति डूडा को बधाई। रक्षा, व्यापार, ऊर्जा और दूरसंचार सुरक्षा सहित कई मुद्दों पर हमारा महत्वपूर्ण काम जारी है।”

उल्लेखनीय है कि पोलैंड में हुए चुनाव में सत्तारूढ़ लॉ एंड जस्टिस पार्टी (पीआईएस) के उम्मीदवार आंद्रेजेज डूडा ने अपने प्रतिद्वंद्वी रफाल ट्रजस्कोस्की को हराकर जीत हासिल की है। श्री डूडा को 51.03 प्रतिशत जबकि विपक्षी सिविक प्लेटफ़ॉर्म पार्टी के उम्मीदवार ट्रजस्कोस्की को 48.97 प्रतिशत वोट मिले।

Share:

Next Post

भारतीयों ने संकट को अवसर में तब्दील करने के लिए लगातार नए-नए तरीके विकसित किए : पीयूष

Tue Jul 14 , 2020
नई दिल्ली । केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग पीयूष गोयल ने कहा कि कोविड-19 महामारी ने दुनिया को बदलकर रख दिया है लेकिन भारतीय लोगों, व्यवसायों और उद्योगों ने खुद को इस संकट का शिकार नहीं होने दिया है और दृढ़ता की अनूठी विशेषता के साथ संकट का सामना किया है । श्री गोयल ने देश […]