मध्‍यप्रदेश राजनीति

25 सितंबर को भोपाल आएंगे प्रधानमंत्री, जन आशीर्वाद यात्रा का होगा समापन

इंदौर (Indore)। प्रदेश में निकाली जा रही जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर आज भाजपा कार्यालय में संभाग के सभी जिलों की बैठक हुई। बैठक में सांसद शंकर लालवानी (MP Shankar Lalwani), गुमान सिंह डामोर विशेष रूप से मौजूद रहे। वहीं संभागीय प्रभारी राघवेंद्र गौतम , मंत्री तुलसी सिलावट, पूर्व मंत्री रंजना बघेल ने भी जन आशीर्वाद यात्रा की व्यवस्था में लगे कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।


सांसद लालवानी ने यात्रा की जानकारी देते हुए बताया कि यह यात्रा संभवत 3 सितंबर से शुरू होगी। इंदौर संभाग और देवास जिले में यह यात्रा निकलेगी, जो 42 सीटों पर भ्रमण करेगी। यात्रा का समापन 20 सितंबर तक हो जाएगा। इसके बाद 25 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) भोपाल में एक बड़ी आमसभा को संबोधित करेंगे। यात्रा के दौरान प्रदेश और केंद्र के कई नेता भी आएंगे।

Share:

Next Post

इंदौर मेट्रो के लिए बिजली कंपनी ने TCS चौराहे तक डाली पैंथर लाइन

Tue Aug 22 , 2023
इंदौर (Indore)। मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (MP West Zone Electricity Distribution Company) ने इंदौर मेट्रो के लिए मंगलवार दोपहर 10 एमवीए का बिजली कनेक्शन विधिवत रूप (electrical connection duly) से किया हैं। इसके लिए बिजली कंपनी ने विशेष रूप से उज्जैन रोड स्थित जैतपुरा के अति उच्चदाब पावर ग्रिड से अरविंदो चौराहे होते […]