भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

रेलवे का निजीकरण आम जनता पर बनेगा बोझ

भोपाल। रेलवे के निजीकरण के खिलाफ विभिन्न संगठनों ने हस्ताक्षर अभियान चलाया है। इस अभियान में हिस्सा लेने वालों से जुड़े दस्तावेजों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अवगत कराया जाएगा। यह अभियान 9 अगस्त से शुरू हुआ था, जो 9 सितंबर तक चलेगा। इसके तहत रेल कर्मचारी यूनियनों के साथ मिलकर आम जनता भी जुड़ रही है। विभिन्न स्तरों पर चर्चा की जा रही है और निजीकरण के संभावित नुकसान के बारे में जनता को जागरूक किया जा रहा है। रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कई जानकारों ने चर्चा भी की है। इसमें मप्र के पूर्व एडवोकेट जनरल आनंद मोहन माथुर, वरिष्ठ समाजसेवी प्रताप सामाल, ऑल इंडिया यूनाइटेड ट्रेड यूनियन सेंटर मप्र के सचिव सुनील गोपाल भी शामिल हुए और अपनी बात रखी। वीडियो कॉन्फ्रेंस में वक्ताओं ने कहा कि निजीकरण आम जनता के ऊपर बोझ बनेगा।

Share:

Next Post

जीडीपी में गिरावटः नौकरशाही के लिए कदम उठाने का समयः रघुराम राजन

Mon Sep 7 , 2020
नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने चालू वित्त वर्ष की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 23.9 फीसदी की गिरावट को चिंताजनक बताया है। उन्होंने कहा है कि नौकरशाही को अब आत्मसंतोष से बाहर निकलकर कुछ अर्थपूर्ण कार्रवाई करनी होगी। उन्होंने कहा कि मौजूदा संकट के दौरान […]