खेल

प्रो कबड्डी: कई खिलाड़ी कोरोना संक्रमित, शेड्यूल में किया गया बदलाव

बैंगलुरु। प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League-2021) के आठवें सीजन में 76 मुकाबले खेले जा चुके हैं। लीग का पहला हाफ सफलतापूर्वक होने के बाद अब इसमें कोरोना वायरस की एंट्री (corona virus entry) हो गई है। दो टीमें फिलहाल कोरोना से परेशान हैं और इस कारण लीग के शेड्यूल में बदलाव (League schedule changes) किया गया है। लीग के आयोजकों ने फिलहाल यह साफ नहीं किया है कि किन टीमों में कोरोना के मामले आए हैं और कितने लोग इसकी चपेट में हैं।

लीग के आयोजकों ने बयान जारी करते हुए बताया है कि 25 से लेकर 30 जनवरी तक होने वाले मैचों के शेड्यूल में बदलाव किया गया है। उन्होंने बताया, “लीग स्टेज का पहला हाफ सफलतापूर्वक समाप्त होने के बाद 12 में से दो टीमों में कोरोना के मामले सामने आए हैं। कुछ खिलाड़ियों के संक्रमित होने के बाद ये दोनो ही टीमें मैच के लिए जरूरी 12 खिलाड़ियों के नाम देने में असमर्थ हैं।”


25, 26, 27 और 28 जनवरी को एक-एक मुकाबला ही खेला जाएगा। 29 और 30 को सामान्य शेड्यूल के हिसाब से दो-दो मैच खेले जाएंगे। शनिवार को लीग में तीन मैच खेले जाते हैं। भले ही आयोजक इस बात की जानकारी नहीं दे रहे हैं कि किन टीमों के अंदर कोरोना के मामले सामने आए हैं, लेकिन ये दोनों टीमों पटना पाइरेट्स और गुजरात जॉयंट्स हैं। पटना की टीम ने अपना आखिरी मुकाबला 18 जनवरी को खेला था। इसके बाद उन्हें 23 जनवरी को खेलना था, लेकिन इस मैच को रिशेड्यूल कर दिया गया था।

लीग के आयोजकों ने पटना और गुजरात दोनों को लगभग एक हफ्ते पहले ही मैट से हटा दिया था और उनकी जगह दूसरी टीमों के मैच शेड्यूल कर दिए थे। हालांकि, इसके बावजूद इस तरह का बड़ा बदलाव करने पर मजबूर होना खतरनाक संकेत हो सकता है। इस बात को नकारा नहीं जा सकता है कि यह संक्रमण और भी फैल गया हो। पटना का अगला मुकाबला 28 और गुजरात का 29 जनवरी के लिए शेड्यूल किया गया है।

क्या है अंक तालिका की स्थिति?
अनचाहा ब्रेक लेने से पहले पटना की टीम 11 मैचों में 40 प्वाइंट के साथ टॉप-2 में मौजूद थी, लेकिन फिलहाल वे चौथे पायदान पर आ गए हैं। बेंगलुरु बुल्स 14 मैचों में 46 प्वाइंट के साथ पहले स्थान पर है। गुजरात के लिए यह सीजन अच्छा नहीं रहा है और वे 11 मैचों में 28 प्वाइंट के साथ 11वें स्थान पर हैं। 13 मैचों में 43 प्वाइंट के साथ दबंग दिल्ली पहले स्थान पर है।

Share:

Next Post

आईसीसी टी-20 रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंची शेफाली वर्मा

Wed Jan 26 , 2022
नई दिल्ली। भारतीय युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा (Indian young batsman Shefali Verma) आईसीसी महिला टी-20 रैकिंग (Top ICC Women’s T20 Rankings) में शीर्ष पर पहुंच गई हैं। शेफाली की कुल 726 रेटिंग अंक है, जबकि दूसरे नंबर पर 724 रेटिंग अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी हैं। रैंकिंग में तीसरे नंबर पर 714 अंकों […]