इंदौर न्यूज़ (Indore News)

नकली पेट्रोल की शिकायत पर पंप की जांच

  • जिला प्रशासन के नेतृत्व में खाद्य आपूर्ति विभाग ने दवा बाजार के पास स्थित लक्ष्मी फ्यूल्स पर जांच करते हुए लिए सैंपल्स, प्राथमिक जांच में नहीं मिली कोई गड़बड़ी, लैब टेस्ट के लिए 30 सैंपल लिए

इंदौर (Indore)। जिला प्रशासन के नेतृत्व में कल खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा दवा बाजार के पास स्थित लक्ष्मी फ्यूल्स की जांच की। अधिकारियों को शिकायत मिली थी कि यहां आने वाले पेट्रोल-डीजल में मिलावट की जा रही है और नकली पेट्रोल-डीजल बेचा जा रहा है। टीम द्वारा की गई जांच में प्राथमिक रूप से कोई गड़बड़ी नहीं मिली है। विस्तृत जांच के लिए यहां से 30 सैंपल लिए गए हैं।

अधिकारियों को मुखबिर से सूचना मिली थी कि भारत पेट्रोलियम कंपनी लिमिटेड (बीपीसीएल) के इस पंप पर मांगलिया डिपो से पेट्रोल-डीजल आता है, लेकिन यहां आने से पहले टैंकरों को पीथमपुर ले जाया जाता है, जहां असली पेट्रोल-डीजल टैंकरों से निकालकर नकली पेट्रोल-डीजल भरकर यहां लाया जाता है। इस पर एसडीएम संजय भाटिया के नेतृत्व में जिला आपूर्ति नियंत्रक एमएल मारू अपनी टीम के साथ यहां पहुंचे और पंप की जांच की।


मारू ने बताया कि जांच के दौरान सामने आया कि मांगलिया डिपो से यहां आने वाले टैंकरों में जीपीएस लगा है। इस पर सभी टैंकरों की लाइव ट्रैकिंग देखी गई, जिसमें टैंकर तय मार्ग से ही यहां आना पाए गए। इसके साथ ही पंप और डिपो के फुटेज भी चेक किए गए, साथ ही पेट्रोल और डीजल की गुणवत्ता के लिए तय मानक का भी मिलान किया गया, लेकिन सभी सही पाया गया। इसके बाद भी लैब टेस्ट के लिए यहां से पेट्रोल-डीजल के टैंकरों और भूमिगत टैंकों से 30 सैंपल लिए गए हैं, जिन्हें जांच के लिए भेजा जाएगा। इनकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Share:

Next Post

नीमच में राजस्थान पुलिस के SI की सर्विस पिस्टल छीन कर उसी को गोली मारी

Thu Jun 15 , 2023
नीमच। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के नीमच शहर (Neemuch City) में राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) के सब इंस्पेक्टर नानूराम गहलोत की सर्विस पिस्टल छीनकर बदमाशों ने उन्हीं को गोली मार दी। वह मंदसौर से 3 आरोपियों को गिरफ्तार करके राजस्थान ले जा रहे थे तभी बदमाशों ने यह हमला किया और गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस हिरासत […]