विदेश

दक्षिण कोरिया में बारिश से तबाही, सड़कें बनी नदियां, अब तक नौ की मौत


सियोल। दक्षिण कोरिया के सियोल और महानगरीय क्षेत्र में भारी बारिश के कारण गंगनम जिले की सड़कें जलमग्न हो गई हैं, जिससे कई वाहन डूब गए और सार्वजनिक परिवहन प्रणाली प्रभावित हुई। बारिश संबंधी घटनाओं में कम से कम नौ लोगों की जान चली गई, जबकि छह अन्य लोग अब भी लापता हैं।

1942 की गर्मियों के बाद से सबसे अधिक बारिश
योनहाप समाचार एजेंसी ने बताया कि सियोल के पश्चिमी बंदरगाह शहर इंचेयन और ग्योंगगी प्रांत में सोमवार की रात 100 मिलीमीटर प्रति घंटे से अधिक बारिश दर्ज की गई। रिपोर्ट में कहा गया है कि सियोल के डोंगजाक जिले में एक ही जगह पर प्रति घंटे बारिश 141.5 मिलीमीटर तक दर्ज की गई, जो 1942 की गर्मियों के बाद से सबसे अधिक है।

391 लोग विस्थापित हुए
कोरिया मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि बुधवार तक महानगरीय क्षेत्र में 300 मिलीमीटर तक बारिश होने का अनुमान है। राजधानी क्षेत्र के 230 घरों के 391 लोग विस्थापित हुए हैं और उन्होंने सार्वजनिक सुविधा केंद्रों में शरण ली है। आपात सेवा कर्मियों के रातभर सफाई अभियान चलाने के बाद मंगलवार सुबह सड़कें कुछ हद तक लोगों के यात्रा करने लायक हो पाईं। सियोल महानगरीय क्षेत्र की अधिकांश मेट्रो सेवाएं सामान्य रूप से चल रही हैं, हालांकि सुरक्षा कारणों के चलते करीब 80 सड़कें और नदी किनारे बने कई पार्किंग स्थल बंद रहे।


88 लोगों को बाढ़ से बचाया गया
आठ यात्री नौका मार्गों को फिलहाल बंद कर दिया गया है। 88 लोगों को बाढ़ से बचाया गया है। गृह मंत्रालय ने बाढ़ से हुए नुकसान की निगरानी के स्तर को ‘अलर्ट’ से बढ़ाकर ‘गंभीर’ कर दिया है।
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक योल ने सार्वजनिक और निजी कंपनियों को अपने समय में बदलाव करने की अपील की है, ताकि एक समय पर अधिक लोग यात्रा ना करें। उन्होंने ठप पड़ी सेवाओं को जल्द बहाल करने तथा खतरनाक स्थानों से लोगों को तत्काल निकालने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।

800 इमारतें क्षतिग्रस्त
गृह एवं सुरक्षा मंत्रालय के अनुसार, बारिश के चलते सियोल और आसपास के शहरों में लगभग 800 इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं, जबकि 400 से अधिक लोगों को अपने मकान खाली करने पड़े। दक्षिणी सियोल के ग्वानक जिले में सोमवार रात एक ‘बेसमेंट होम’ में पानी भरने के बाद तीन लोगों ने मदद मांगने के लिए फोन किया गया, लेकिन बचावकर्मी उन तक नहीं पहुंच सके।

Share:

Next Post

MP: रिटायर्ड फौजी से मारपीट, BJYM नेता पर आरोप, पार्टी ने किया निष्कासित

Wed Aug 10 , 2022
रीवा। नोएडा फेस-2 इलाके की ग्रैंड ओमेक्स हाउसिंग सोसाइटी (Omaxe Housing Society) में महिला से अभद्रता मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपित श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) को एसटीएफ (STF) ने मंगलवार को मेरठ से गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में भेज दिया है। वहीं दूसरी ओर इसी तरह का मामला मप्र के रीवा में देखने […]