देश व्‍यापार

RBI ने मडगाम अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक का लाइसेंस रद्द किया

नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) (Reserve Bank of India (RBI)) ने गोवा स्थित मडगाम अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (Madgam Urban Co-Operative Bank Limited) का लाइसेंस गुरुवार को रद्द कर दिया। आरबीआई ने इसकी वजह बैंक की मौजूदा वित्तीय स्थिति के साथ अपने वर्तमान जर्माकर्ताओं को पूरा भुगतान करने में असमर्थ बताया है।


आरबीआई ने कहा कि सहकारी बैंक के आंकड़ों के अनुसार लगभग 99 फीसदी जमाकर्ताओं की जमा राशि बीमा और ऋण गारंटी निगम (डीआईसीजीसी) से प्राप्त हो जाएगी। इसके साथ ही जमाकर्ता पांच लाख रुपये की मौद्रिक सीमा तक अपनी जमाराशि का जमा बीमा दावा हासिल करने का हकदार होगा।

आरबीआई ने कहा कि गोवा के ऑफिस ऑफ रजिस्ट्रार ऑफ को-ऑपरेटिव सोसाइटीज से भी बैंक को बंद करने और उसके लिए एक परिसमापक नियुक्त करने का आदेश जारी करने का अनुरोध किया गया है। आरबीआई ने कहा कि मडगाम अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक के पास पर्याप्त पूंजी और कमाई की संभावना नहीं है। इसके अलावा वह बैंक नियमन कानून, 1949 के विभिन्न प्रावधानों का अनुपालन करने में विफल रही है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

Madhya Pradesh में दाल भंडारण की अधिकतम सीमा निर्धारित

Fri Jul 30 , 2021
फुटकर व्यापारी 5 मीट्रिक टन और थोक व्यापारी 500 मीट्रिक टन दाल का कर सकेंगे भंडारण भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बढ़ती कीमतों (Rising prices) को नियंत्रित करने के उद्देश्य से राज्य शासन ने दाल भंडारण की अधिकतम सीमा निर्धारित (Maximum limit fixed for storing pulses) कर दी है। अब यहां फुटकर व्यापारी जहां 5 […]