बड़ी खबर व्‍यापार

रिकॉर्ड मेकिंग मोड में उत्तर रेलवे, एक दिन का सर्वाधिक लदान 120 रैक तक पहुंचा

नई दिल्ली। उत्तर रेलवे यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के साथ देश की अर्थव्यवस्था में भी अपना योगदान देने को लेकर प्रतिबद्ध है। इस क्रम में वह लदान के क्षेत्र में रिकॉर्ड बनाने में लगा है। उत्तर रेलवे एक दिन में सर्वाधिक लदान 120 रैक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है।

उत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक आशुतोष गंगल ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न हुई बाधाओं और चुनौतियों के बावजूद उत्तर रेलवे ने सतत् विपणन प्रयासों से लदान के क्षेत्र में कल अनेक महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की है। उन्होंने बताया कि उत्तर रेलवे का एक दिन का सर्वाधिक लदान 120 रैकों तक पहुँच गया है। इससे पहले यह संख्या 119 रैक थी।

गंगल ने बताया कि मिलियन टन के अंतर्गत 0.27 मिलियन टन का अब तक का सर्वाधिक लदान किया गया है। इससे पहले यह 0.26 मिलियन टन था। उन्होंने बताया कि भारतीय खाद्य निगम के सर्वाधिक 59 रैक और जम्बो लदान के 74 रैकों तक लदान का स्तर पहुंच गया है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

भाजपा की सभा में लोग नहीं मिलते इसलिए हमले का करते हैं नाटक : ममता

Fri Dec 11 , 2020
कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सारे आरोपों से इनकार किया है। दावा किया जा रहा था कि तृणमूल कांग्रेस के लोगों ने ही नड्डा की सभा पर पथराव किया है। इसका वीडियो भी सामने आया है। लेकिन हमले के बाद […]