विदेश

Red Sea: अमेरिका ने हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर किए पांच बड़े हमले

सना (Sana)। लाल सागर (Red Sea) में बढ़ते तनाव के बीच अमेरिका (America) ने यमन (Yemen) के हूती (Houthi Rebels controlled areas) नियंत्रित इलाकों में पांच हमले (five major attacks) किए। यूएस सेंट्रल कमांड (CENTCOM) ने रविवार को जारी बयान में कहा, शनिवार को तीन मोबाइल एंटी-शिप क्रूज मिसाइलों, एक मानव रहित सतही जहाज और एक मानव रहित जलीय जहाज (Under Water Vessel) पर हमला किया गया। अमेरिकी सेना की तरफ से हमले दोपहर 3 बजे से रात 8 बजे (स्थानीय समय) के बीच किए गए।


हूती विद्रोहियों ने नहीं दी प्रतिक्रिया
अमेरिका ने कहा कि हूती विद्रोहियों पर हमला उस समय किया गया, जब हूती के जहाजों ने अमेरिकी नौसेना के जहाजों के लिए खतरा दिखाया। अमेरिका ने कहा कि नौसेना की यह कार्रवाई नेविगेशन की स्वतंत्रता की रक्षा करेगी। वहीं, ईरान समर्थित हूती समूह की ओर से अमेरिकी कार्रवाई पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं आई है।

अमेरिका और ब्रिटेन के जहाजों को बनाया निशाना
मालूम हो कि अमेरिका का यह हमला लाल सागर में बढ़ते तनाव के बीच हुए हैं, जहां हूती लड़ाकों ने नवंबर से मालवाहक और सैन्य जहाजों पर हमले किए हैं। अल जजीरा की रिपोर्ट में बताया कि हूती विद्रोहियों ने शुरू में कहा था कि वे गाजा में फलस्तीनियों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए इजराइल से जुड़े जहाजों को निशाना बनाएंगे। हालांकि, उन्होंने धीरे-धीरे इसका दायरा बढ़ा दिया और बाद में ब्रिटेन और अमेरिका से जुड़े जहाजों को निशाना बनाया।

Share:

Next Post

US: निक्की हैली ने की ट्रंप की आलोचना, कहा- पुतिन को प्रोत्साहित करते हैं उनके बयान

Mon Feb 19 , 2024
वाशिंगटन (Washington)। अमेरिका (America) में इस साल राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव (Presidential Election 2024) होने वाले हैं। इस बीच, रिपब्लिकन उम्मीदवार निक्की हेली (Republican candidate Nikki Haley) ने एक बार फिर जीओपी प्रमुख उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (GOP leading candidate Donald Trump) की आलोचना की। उनका कहना है कि ट्रंप रूस के राष्ट्रपति के पक्ष […]