बड़ी खबर

देश में 12 फीसदी बढ़े सड़क हादसे, सामने आई चौकाने वाली रिपोर्ट

नई दिल्ली: देश में सड़क हादसों में 12 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. केंद्र सरकार की ओर से इसकी रिपोर्ट जारी की गई है. केंद्रीय सड़क और परिवहन राजमार्ग मंत्रालय की ओर जारी आंकड़ें के मुताबिक भारत में सड़क हादसों में 12 फीसदी की वुद्धि हुई है. वहीं जारी की गई रिपोर्ट में बढ़ रहे सड़क हादसों की वजह भी बताई गई है. आइए जानते हैं कि किन कारणों से सड़क हादसों में बढ़ोतरी हुई है.

रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल यानी 2022 के दौरान कुल 4,61,312 सड़क दुर्घटनाएं दर्ज की गईं, जिसमें 1,68,491 लोगों की मौत हो गई और हादसे में 4,43,366 लोग घायल हुए थे. पिछले साल की तुलना में सड़क दुर्घटनाओं में 11.9 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. मौत में 9.4 फीसदी और घायलों में 15.3 फीसदी की बढोतरी हुई है.


किस वजह से बढ़ रहे सड़क हादसे?
रिपोर्ट में बताया गया है कि सड़क हादसे की सबसे बड़ी वजह ओवरस्पीडिंग है. इसके अलावा लापरवाही से ड्राइविंग, नशे में ड्राइव करना और ट्रैफिक के नियमों को अनदेखा करना है. इन कारणों से सड़क हादसों में साल दर साल बढ़ोतरी हो रही है.

हेलमेट नहीं लगाना सबसे ज्यादा खतरनाक
रिपोर्ट में कहा गया है कि बाइक से हादसों में 50 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई क्योंकि वो बिना हेलमेट के थे. 35,692 लोगों की बाइक चलाते समय सड़क हादसे में मौत हुई. वहीं बाइक पर बिना हेलमेट के पीछे बैठें 14,337 लोगों की मौत हुई.

सीट बेल्ट नहीं लगाना भी मौत का कारण
आकड़ों के मुताबिक कार में बैठे हुए उन 16,715 लोगों की मौत हुई है, जिन्होंने सीट बेल्ट नहीं लगा रखी थी. इनमें 8300 लोग कार ड्राइव कर रहे थे, जबकि 8331 लोग कार में सवार थे. सरकार का मानना है कि ऐसे सड़क हादसों से लोगों को बचाने के लिए उन्हें जागरूक करना होगा, जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोगों की जान बचाई जा सके. गाड़ी चलाने वालों के लिए कई तरह के एजुकेशन और ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरु करने की जरूरत है.

Share:

Next Post

MP Election: टिकट मिलने के बाद भी चुनाव नहीं लड़ पाएंगे 916 उम्मीदवार, जानें क्या है कारण

Wed Nov 1 , 2023
डेस्क: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. 230 विधानसभा सीटों पर कुल 3832 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा किए हैं. लेकिन जब इन पत्रों की जांच की गई तो इनमें से 916 प्रत्याशियों के नामांकन अमान्य पाए गए हैं. ये नामांकन इसलिए निरस्त किए गए है क्यों की इन प्रत्याशियों […]