खेल

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीजः ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स ने बांग्लादेश को 3 विकेट से हराया

इंदौर। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 (Road Safety World Series 2022) का 11वां मुकाबला रविवार की रात इंदौर के होल्कर स्टेडियम (Holkar Stadium) में ऑस्ट्रेलिया लेजेंड्स (Australia Legends) और बांग्लादेश लेजेंड्स (Bangladesh Legends) के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में ब्रैड हैडिन ने मैच की अंतिम गेंद पर शानदार चौका लगाकर ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स को तीन विकेट से रोमांचक जीत दिलाई।


इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी के लिए बांग्लादेश को आमंत्रित किया। बांग्लादेश लीजेंड्स ने निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 158 रन का स्कोर खड़ा किया। सनी 31, आलोक कपाली ने 20, सादन ने 20, मेहमूद डालर ने 17 व मो शरीफ ने 14 रनों का योगदान दिया। आस्ट्रेलिया के ब्रेट ली, मैक ग्लेन, जान हेस्टिंग, स्मिथ, डिर्क नानेस, रियरडन व वाटसन ने एक एक सफलता प्राप्त की। एक बल्लेबाज रन आउट हुआ।

159 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स की शुरुआत खराब रही। पहले ओवर में ही केमरुन व्हाइट आउट हो गए। इसके बाद शेन वाटसन (35) और फर्गुसन (24) पारी को संभाला। इनके आउट होने के बाद विकेट कीपर बल्लेबाज ब्रैड हैडिन ने 37 गेंदों पर 58 रनों की धमाकेदार पारी खेली और मैच की अंतिम गेंद तक संघर्ष किया और 20वें ओवर की अंतिम तीन गेंदों पर तीन चौके लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। बांग्लादेश के एलियास सनी ने चार, अब्दुल रज्जाक ने दो और अबु हसन ने एक विकेट लिया। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

विश्व कुश्ती चैंपियनशिपः बजरंग पूनिया ने 65 किलो वर्ग में जीता कांस्य पदक

Mon Sep 19 , 2022
नई दिल्ली। विश्व कुश्ती चैंपियनशिप (World Wrestling Championship) में भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया (Indian wrestler Bajrang Punia) ने कांस्य पदक (won bronze medal) जीत लिया है। इसके साथ ही इस प्रतियोगिता में भारत को दो पदक मिल गये हैं। बजरंग पुनिया ने 65 किग्रा भार वर्ग में पुर्तगाल के सेबेस्टियन रिवेरा को 11-9 से मात […]