खेल

SA के तेज गेंदबाज डुआने ओलिवर इग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से बाहर

नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ (against England) तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला (test series) से पहले साउथ अफ्रीकी टीम (South African team) को बड़ा झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज डुआने ओलिवियर (Fast bowler Duane Olivier) कूल्हे की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण बाहर हो गए हैं। ओलिवियर को कैंटरबरी में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ चार दिवसीय टूर मैच के दौरान यह चोट लगी थी। हालांकि दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने अभी ओलिवियर के रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की है।


अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ओर से जारी बयान में दक्षिण अफ्रीकी टीम के डॉक्टर हशेंद्र रामजी ने बताया कि डुआने को चार दिवसीय टूर मैच के तीसरे दिन खेल के दौरान दाहिने कूल्हे की फ्लेक्सर मांसपेशी में दिक्कत महसूस हुई। इसके बाद उन्हें एमआरआई स्कैन के लिए भेजा गया, जहां दाएं पेक्टिनस मांसपेशी से जुड़े ग्रेड 2 टियर का पता चला।

डॉक्टर ने कहा कि चोट के कारण उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला से बाहर किया गया है। वह स्वदेश लौटेंगे, जहां वह गौतेंग सेंट्रल लायंस मेडिकल टीम के साथ अपना पुनर्वास शुरू करेंगे।

उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच 17 अगस्त से पहला टेस्ट मैच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच 25 अगस्त से मैनचेस्टर में और तीसरा टेस्ट 8 सितम्बर से ओवल में खेला जाएगा।

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय और इतने ही मैचों टी-20 श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन किया है। दोनों के बीच एकदिवसीय श्रृंखला 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुई थी। इसमें एक मैच रद्द हो गया था। इसके बाद टी-20 श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने इंग्लैंड को 2-1 से हराया। अब दोनों के बीच तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेली जाएगी।

इंग्लैंड के खिलाफ साउथ अफ्रीका टेस्ट टीम
डीन एल्गर (कप्तान), सरेल एरवी, मार्को जेनसन, साइमन हार्मर, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, कीगन पीटरसन, कगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, लूथो सिपमला, रस्सी वैन डेर डूसन, काइल वेरेने, खाया जोंडो, ग्लेनटन स्टुरमैन। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

सुराज के सपनों का अमृत संकल्प

Mon Aug 15 , 2022
– ह्रदय नारायण दीक्षित स्वाधीनता उच्चतर आनंद है और पराधीनता असह्य दुख है- पराधीन सपनेहु सुख नाही। पराधीन व्यक्ति समाज और राष्ट्र अपनी संस्कृति का आनंद नहीं ले सकते। उनके जीवन में मुक्त रस प्रवाहमान नहीं होता। भारत के लोग लगभग 200 वर्ष तक ब्रिटिश सत्ता के अधीन रहे। विदेशी सत्ता ने भारत को लूटा। […]