खेल

Asia Cup में खूब चला है सचिन, रोहित और कोहली का बल्ला, जानें किसने बनाए सबसे ज्यादा रन


नई दिल्ली। एशिया कप 2022 की शुरुआत 27 अगस्त से हो रही है, लेकिन भारतीय टीम का पहला मैच 28 अगस्त को है। चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच को जीतकर टीम इंडिया विजयी शुरुआत करना चाहेगी। इस मैच में भारतीय फैंस को रोहित शर्मा और विराट कोहली के अलावा सूर्यकुमार यादव से बड़ी पारी की उम्मीद होगी।

सूर्यकुमार पहली बार एशिया कप में खेल रहे हैं, जबकि विराट और रोहित इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में शामिल हैं। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर इस सूची में भी सबसे ऊपर हैं। एशिया कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर के नाम हैं। सचिन ने 51.1 के औसत से 971 रन बनाए हैं।

वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं। रोहित ने 26 पारियों में 42.04 के औसत से 883 रन बनाए हैं। रोहित के बाद विराट कोहली का नंबर आता है, जिन्होंने 14 पारियों में 63.83 के औसत से 766 रन बना चुके हैं। ये दोनों बल्लेबाज इस टूर्नामेंट में अपने एक हजार रन पूरे कर सकते हैं।


रोहित के पास सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
एशिया कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। उन्होंने 21 पारियों में 971 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा अगर 25 रन बना लेते हैं तो वो सचिन को पीछे छोड़कर एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बन जाएंगे। रोहित ने एशिया कप में 26 पारियों में 883 रन बनाए हैं। 117 रन बनाने पर वो एशिया कप में अपने एक हजार रन भी पूरे कर लेंगे।

एशिया कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में सचिन और धोनी संन्यास ले चुके हैं, लेकिन विराट, रोहित और धवन अभी भी भारत के लिए खेल रहे हैं। हालांकि, इस बार एशिया कप वनडे की बजाय टी20 फॉर्मेट में हो रहा है और शिखर धवन भारत की टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं।

Share:

Next Post

पाकिस्तान टीम का भारत के खिलाफ 'मास्टर प्लान', 100-150 छक्के लगाओ और...

Wed Aug 24 , 2022
दुबई: क्रिकेट फैन्स को इसी हफ्ते भारतीय टीम और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिलने वाला है. यह मैच एशिया कप के तहत रविवार (28 अगस्त) को खेला जाएगा. जबकि टूर्नामेंट का आगाज 27 अगस्त से यूएई में होगा. इस मैच के लिए दोनों ही टीमों ने अपनी खास रणनीतियों के तहत तैयारियां […]