मध्‍यप्रदेश

आदिवासी नाबालिग से गैंगरेप की घटना पर सिंधिया ने दिया बड़ा बयान, कहा- जिन्होंने घिनौनी हरकत की, उन्हें…

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर (Gwalior of Madhya Pradesh) पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने भंवरपुर में आदिवासी नाबालिग से गैंगरेप (Gang rape of tribal minor) की घटना को लेकर एक बयान दिया है। जिसमें उन्होंने कहा कि जिन्होंने यह घिनौनी हरकत की है, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। जो लोग ऐसी हरकत करना तो दूर करने की सोचे भी, ऐसा दंड दिया जाए कि वह इस तरह की घटना के बारे में कभी मन में भी ख्याल ना ला पाए।

गौरतलब है कि ग्वालियर जिले के भंवरपुर गांव में आदिवासी नाबालिग के साथ चार आरोपियों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था, जिसमें से पुलिस ने तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एक आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी है। आदिवासी परिवार ने भंवरपुर गांव छोड़ दिया है। पुलिस ने कहा है कि उनके लिए वहां रहना खतरे से खाली नहीं है।

Share:

Next Post

क्या Paytm ने की मनी लॉन्ड्रिंग? बैठ सकती है ED की जांच!

Sat Feb 3 , 2024
नई दिल्ली: पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) की मुश्किल कम नहीं हो रही है. पहले आरबीआई ने बैन लगाने का आदेश दिया था. अब कंपनी के ऊपर ईडी ने भी नजर बनानी शुरू कर दी है. समाचार एजेंसी के अनुसार, रेवेन्यू सेक्रेटरी संजय मल्होत्रा (Revenue Secretary Sanjay Malhotra) ने कहा कि अगर फंड की […]