व्‍यापार

आज लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल के भाव में गिरावट, जानिए आपके शहर के भाव

नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियों ने मंगलवार को लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल, दोनों ईंधन की कीमतों में कमी की।

इससे दो दिन पहले, रविवार को कीमतों में कोई फेरबदल नहीं हुआ था। दिल्ली में आज पेट्रोल घट कर 81.55 रुपये और डीजल 72.56 रुपये प्रति लीटर पर आ गया।

इंडियन आयल कारपोरेशन की वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 81.55 रुपये प्रति लीटर और डीजल 72.56 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

 

मध्यप्रदेश के चारों शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम इस प्रकार हैं-

भोपाल –
पेट्रेल – 89.21 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 80.20 रुपये प्रति लीटर

उज्जैन –
पेट्रेल – 89.58 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 80.56 रुपये प्रति लीटर

इंदौर –
पेट्रेल – 89.22 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 80.24 रुपये प्रति लीटर

ग्वालियर –
पेट्रेल – 89.18 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 81.17 रुपये प्रति लीटर

जबलपुर –
पेट्रेल – 89.22 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 81.24 रुपये प्रति लीटर  (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

अमेरिकी दूत खलीलजाद अफगान शांति वार्ता के लिए आज भारत की यात्रा पर आएंगे, कल गये थे पाकिस्तान

Tue Sep 15 , 2020
नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। अमेरिकी (America) वार्ताकार जलमय खलीलजाद (Zalmay Khalilzad) मंगलवार यानी आज अफगान-तालिबान (Afghan-Taliban) वार्ता के लिए भारत की यात्रा पर आएंगे। खलीलजाद दोहा में रविवार को शुरू हुई अंतर-अफगान वार्ता पर विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ बातचीत के लिए भारत की यात्रा पर आ रहे हैं। एक कैदी की अदला-बदली और काबुल […]