देश

द कश्मीर फाइल्स देख गिरिराज सिंह की आंखों से छलके आंसू कहा-फिल्म ने दिखाया कश्मीर का सच

नई दिल्ली। कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandits) के नरसंहार पर बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (Film ‘The Kashmir Files’) इन दिनों काफी चर्चा में है। एक तरफ जहां फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. वहीं दूसरी तरफ कई जगहों पर इसे टैक्ट फ्री, तो कहीं बैन करने की भी मांग की जा रही है. इस फिल्म के बारे में पीएम मोदी समेत कई वरिष्ठ नेता अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं. इसी क्रम में मंगलवार को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh) भी कश्मीरी फाइल्स देखने पहुंचे. फिल्म में दिखाए नरसंहार को देख वह अपने आंसू नहीं रोक पाए और रोने लगे।

बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने थिएटर से बाहर निकलने के बाद कहा कि यह फिल्म नहीं होती तो देश कश्मीर का सच नहीं जान पाता। उन्होंने सभी से इसे देखने की अपील करते हुए फिल्म मेकर्स से इस फिल्म को गांव-गांव ले जाकर पूरे देश में दिखाने की अपील की।


गिरिराज ने कांग्रेस को घेरा
बता दें की गिरिराज सिंह ने फिल्म देखने से पहले, मंगलवार की सुबह भी इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस को घरा था. उन्होंने कहा था कि लाखों पंडितों की दुर्दशा पर जिनके आंसू सूख गए थे, इस फिल्म ने उनके रोंगटे खड़े कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस फिल्म के जरिये तुष्टिकरण की राजनीति का खेल सबके सामने आ गया है. अब जनता जान चुकी है कि कांग्रेस ने भारत के पंडितों के साथ क्या किया है?

टैक्स फ्री करने की मांग
दरअसल डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की हालिया रिलीज फिल्म ‘The Kashmir Files’ को लेकर पूरे देश में क्रेज है. सोशल मीडिया के हर प्लेटफार्म पर इसी फिल्म की चर्चा है. कई राज्यों में इसे टैक्स फ्री करने की मांग भी की जा रही है. इस बीच असम में मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने एलान किया कि फिल्म कश्मीर फाइल्स को देखने के लिए सरकारी कर्मचारियों को आधे दिन का अवकाश दिया जाएगा.

दिल्ली में बीजेपी ने चिट्ठी लिखकर सीएम अरविंद केजरीवाल से फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग की है. मुंबई में बीजेपी कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे. हाथों में बैनर पोस्टर्स लिए महाराष्ट्र की ठाकरे सरकार से फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग की।

Share:

Next Post

BSNL ने की 4G और 5G लांच करने की तैयारियां, जानिए कब से यूजर्स को मिलेगी सर्विस

Wed Mar 16 , 2022
नई दिल्ली। भारत संचार निगम लिमिटेड (Bharat Sanchar Nigam Limited-BSNL) भारत में स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2022 को 4जी और 5जी नेटवर्क सेवाओं (4G and 5G network services) को गैर-स्टैंडअलोन (एनएसए) मोड में पेश करने की प्लानिंग कर रहा है। इसमें बिना एंड-टू-एंड 5G नेटवर्क के 5G की सर्विस दी जाएगी। इसका यूज ऑपरेटर्स (use […]