व्‍यापार

Share Market: शेयर बाजार में रौनक, सेंसेक्स में 400 अंकों की तेजी तो निफ्टी 17400 के ऊपर खुला


नई दिल्ली। इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार को आज घरेलू शेयर बाजार के लिए ग्लोबल संकेत बेहतर नजर आ रहे हैं। आज सेंसेक्स और निफ्टी में शानदार तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 400 से ज्यादा अंक चढ़कर खुला, वहीं एनएसई का निफ्टी भी 123 अंक बढ़कर खुला। फिलहाल सेंसेक्स 369 अंक मजबूत होकर 58,358 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। जबकि निफ्टी 110 अंक मजबूत होकर 17426 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।

आज बीएसई में शुरुआत में कुल 1,459 कंपनियों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 996 शेयर तेजी के साथ और 383 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 80 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले। इसके अलावा आज 47 शेयर 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं और 6 शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। वहीं 103 शेयर में आज सुबह से ही अपर सर्किट लगा है और 73 शेयर में लोअर सर्किट लगा है।


आज के चढ़ने वाले शेयरों की बात करें तो डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज 2.76 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहा है और डीवीज लैब 2.28 फीसदी ऊपर है। हिंडाल्को 1.88 फीसदी और एसबीआई लाइफ 1.04 फीसदी चढ़े हैं। इसके अलावा आईटीसी के शेयर में 1.02 फीसदी की बढ़त दर्ज की जा रही है। भारती एयरटेल 1.67 फीसदी टूटा है और ब्रिटानिया में 1.42 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है। कोल इंडिया में 1.4 फीसदी और मारुति सुजुकी में 1.36 फीसदी की कमजोरी है। हीरो मोटोकॉर्प में 1.04 फीसदी की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है।

बाजार के जानकारों का कहना है कि अमेरिका की केंद्रीय बैंक फेड रिजर्व द्वारा ब्याज दरें बढ़ाने की योजना से एशियाई बाजारों में तेजी आई। इसका असर भारतीय बाजारों पर भी नजर आया। यदि फेड रिजर्व ब्याज बढ़ाती है तो महंगाई को काबू करने में मदद मिलेगी। इससे पहले मंगलवार को शेयर बाजार में रौनक देखने को मिली है। सेंसेक्स 696 अंक यानी 1.22 प्रतिशत की तेजी के साथ 57,989 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 197 अंक यानी 1.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,315 अंक पर बंद हुआ।

Share:

Next Post

इमरान खान बोले- रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे संघर्ष को समाप्त करने के लिए चीन और ओआईसी हाथ मिलाएं

Wed Mar 23 , 2022
इस्लामाबाद। रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे संघर्ष को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने सुझाव दिया कि इस संकट का समाधान ढूंढने के लिए मुस्लिम देशों और चीन को साझेदारी करनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने आगाह भी किया कि दुनिया ‘शीत युद्ध’ और प्रतिद्वंद्वी गुटों की राजनीति के चलते गलत दिशा […]