भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

रीवा को शिवराज ने दी 223 करोड़ की सौगात

  • मुख्यमंत्री ने कहा प्रदेश के विकास में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी सरकार
  • हितग्राही के खातों में ट्रांसफर की 10 लाख 40,000 की राशि

भोपाल। मध्य प्रदेश में होली से पहले सौगातों का सिलसिला जारी है। रविवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रीवा जिले के सिरमौर में हितग्राही सम्मेलन में करीब सवा दो सौ करोड़ के निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण किया और इस दौरान विभिन्न योजनाओं में हितग्राहियों को हितलाभ वितरित भी किया। इतना ही नहीं स्व सहायता समूह को बैंक लिंकेजके लिए 10 लाख 40 हजार रुपए की राशि वितरित की गई। रविवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और सिरमौर क्षेत्र के युवा उद्यमियों को हितलाभ वितरित किया। लोकार्पित होने वाले विकास कार्यों में हाई स्कूल भवन, जल आवर्धन योजना के कार्य, सड़क और नल जल योजना के कार्य शामिल हैं। इनकी संयुक्त लागत 157 करोड़ है। वही आईटीआई भवन और शासकीय डिग्री कॉलेज का भूमि-पूजन भी किया। इसकी लागत 65 करोड़ रूपये है। इसके अलावा मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में 12 हितग्राहियों को 66 लाख रुपए प्रदान किये गए। कार्यक्रम में स्व-सहायता समूहों को बैंक लिंकेज में 10 लाख 40 हजार रूपये की राशि वितरित की गई। वही सीएम मुख्यमंत्री आवास मिशन शहरी और स्व-सहायता समूह के सदस्य कार्यक्रम में शामिल हुए और लाड़ली लक्ष्मी योजना, किसान सम्मान निधि प्राप्त करने वाले हितग्राहियों, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, अंकुर अभियान और एक जिला-एक उत्पाद योजना के हितग्राहियों से संवाद कर उनकी गतिविधियों की जानकारी ली।


सड़क-भवन आदि का लोकार्पण
समारोह में नवनिर्मित रीवा-सिरमौर रोड का भी मुख्यमंत्री लोकार्पण किया। इसकी कुल लंबाई 36.71 किलोमीटर है। इसका निर्माण लोक निर्माण विभाग की विंग ने 115 करोड़ 28 लाख रुपए की लागत से कराया है। समारोह में मुख्यमंत्री चौहान 64 करोड़ 9 लाख रुपए की लागत के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन करके शुभारंभ किया। इन कार्यों में नगर परिषद सिरमौर में मुख्यमंत्री अधोसंरचना मद से एक करोड़ दो लाख रुपए की सड़क का निर्माण तथा 50 लाख रुपए की लागत से स्वीकृत आईटीआई भवन का निर्माण शामिल है। मुख्यमंत्री शासकीय महाविद्यालय नष्टिगवां में 6 करोड़ 17 लाख रुपए की लागत से मंजूर महाविद्यालय भवन का भूमिपूजन किया। समारोह में सिरमौर से क्योटी मार्ग का भी भूमिपूजन किया गया। इसका निर्माण 23 करोड़ 40 लाख रुपए की लागत से मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम द्वारा कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की 33 करोड़ की लागत की समूह नलजल योजना निर्माण का भी भूमिपूजन किया।

इस बार होली जमकर मनाएं
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोविड पर अब नियंत्रण है। होली जमकर मनाएं खूब रंग-गुलाल उड़ाएं, लेकिन सालीनता भी जरूरी है। सिरमौर को सिंचाई में सिरमौर बनाने सर्वे कराया जाएगा। तकनीकि रूप से यदि संभव होगा तो यहां सिंचाई के भरपूर साधन होंगे। सरकार सबकी है, लेकिन गरीबों की पहले है। धरती, हवा, आकाश सबके लिए बनाया है भगवान ने। विकास में जो धन कमाते हैं उनसे टेक्स लेकर गरीबों को बांटती है मप्र सरकार। गरीब की जरूरत रोटी, कपड़ा और मकान है। गरीबों को रोजगार देकर उनकी जिंदगी भी बदलेंगे।

कोई भूमिहीन नहीं रहेगा
उन्होंने कहा कि यदि एक घर में चार भाई रह रहे हैं तो तीन भाइयों को भूमिहीन मानकर उन्हें जमीन दी जाएगी। यदि जमीन नहीं हुई तो सरकार खरीदकर भी जमीन देगी। मकान में शौचालय हो, गैस सिलेंडर हो, पानी हो इसका ध्यान रखा जाएगा। जल जीवन मिशन के अंतर्गत सभी गांवों में पानी के लिए घर-घर नल लगाए जाएंगे। इसके पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के रूट में आंशिक संशोधन किया गया था। संशोधन में जबलपुर एअरपोर्ट के बजाय मुख्यमंत्री का प्लेन खजुराहो एयरपोर्ट में उतरा। जहां से हेलीकॉप्टर के जरिए रीवा जिले के सिरमौर में होने जा रहे कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे।

Share:

Next Post

हार के बाद भी विधायक बन सकते हैं स्वामी प्रसाद मौर्य! जानिए क्या है अखिलेश यादव का प्लान

Mon Mar 14 , 2022
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को बहुमत मिला. वहीं सपा को हार का सामना करना पड़ा. लेकिन सपा को वोट प्रतिशत में शानदार बढ़त मिली. सपा का मानना है कि उसका वोट प्रतिशत चुनाव से पहले पार्टी में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य समेत अन्य नेताओं की वजह से बढ़ा […]