भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

मप्र को लेकर दिल्ली में सरगर्मी तेज

  • सीएम हाउस में गोपनीय बैठक के बाद राज्यपाल से भी मुलाकात कर रात को दिल्ली लौटे तोमर

भोपाल। पिछले कुछ दिनों में मप्र भाजपा में नेताओं के बीच चल रही बयानबाजी को लेकर पार्टी हाईकमान बेहद सख्त हो गया है। बयानों से पार्टी में उपजे विवाद को शांत करने के लिए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर बुधवार शाम विशेष विमान से भोपाल आए। इसके बाद मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल और राष्ट्रीय पदाधिकारी कैलाश विजयवर्गीय के साथ करीब करीब 3 घंटे तक बेहद गोपनीय बैठक की।


बैठक से निकलकर राजभवन पहुंचे और राज्यपाल से मुलाकात के बाद देर रात दिल्ली लौट गए। वे संभवत: आज मप्र को लेकर हाईकमान से चर्चा करेंगे। इसके बाद मप्र को लेकर कुछ निर्णय लिया जा सकता है। मप्र में पार्टी में चल रहे गतिरोध के बीच में खबर भी आ रही हैं कि हाईकमान अगले कुछ दिनों के भीतर मध्यप्रदेश को लेकर कुछ निर्णय ले सकता है। जिसमें मंत्रिमंडल विस्तार भी हो सकता है। खास बात यह है कि मुख्यमंत्री निवास पर हुई बैठक की संगठन के बड़े-बड़े पदाधिकारियों को भी कानों कान खबर नहीं थी। सरकार के ज्यादातर मंत्रियों को बैठक के संबंध में कोई भनक तक भी नहीं थी। बैठक की गोपनीयता इतनी रखी गई कि मंत्रियों के साथ आए सहायक के भी फोन तक बंद थे। साथ ही भाजपा के जो नेता आमतौर पर हवाई अड्डे पर केंद्रीय नेताओं की अगवानी करते हैं उन तक भी इसकी खबर नहीं थी। खबर मिलने पर कुछ नेता तोमर के राजधानी स्थित निवास, एयरपोर्ट भी पहुंचे पर मुलाकात नहीं कर पाए।

Share:

Next Post

मालवा निमाड़ से शुरू होकर महाकौशल, बुंदेलखंड ग्वालियर तक पहुंचा भाजपा में असंतुष्टों का विवाद

Thu May 25 , 2023
गुना सांसद केपी यादव के बयान दिल्ली तक मचा बवाल भोपाल। भारतीय जनता पार्टी में असुंस्तुष्ट नेताओं के बीच चल रही बयानवाजी अब थमने का नाम नहीं ले रहीहै। मालवा के दो धुरंधर नेता भंवरसिंह शेखावत और सत्यनारायण शर्मा सत्तू की नाराजगी से उपजा विवाद महाकौशल, बंदुेलखंड से होकर अब ग्वालियर-चंबल तक जा पहुंचा है। […]