ज़रा हटके विदेश

दुल्‍हन की अजीबोगरीब शर्त ! होने वाले पति से कहा- शादी तक रोज भेजो 6 लाख रुपये

डेस्क: आपने लुटेरी दुल्‍हन के बारे में कई कहानियां सुनी होंगी. उसमें शादी के बाद दुल्‍हन घर आती है और लाखों रुपये के जेवर और अन्‍य सामान लेकर फरार हो जाती है. यह घटना और भी अजीबोगरीब है. दुल्‍हन ने शादी से पहले ही अपने होने वाले पत‍ि से अजीबोगरीब शर्त रख दी. कहा, जब तक शादी न हो जाए तब तक 50000 युआन (लगभग 6 लाख रुपये) रोज मेरे खाते में ट्रांसफर करो. दूल्‍हा भी हर दिन पैसे भेजता रहा. फ‍िर शादी हुई और एक दिन उस शख्‍स ने खुदकुशी कर ली. अदालत यह सुनकर हैरान रह गई और पत्‍नी को लालची और शात‍िर करार देते हुए सारे पैसे लौटाने का आदेश दिया है.

मामला चीन के बीजिंग शहर का है. आईटी कंपनी के संस्‍थापक सु जियांगमाओ की मार्च 2017 में एक ऑनलाइन डेटिंग एप के जर‍िए 43 साल की झाई झिनक्सिन से मुलाकात हुई थी.जियांगमाओ झाई से 6 साल छोटे थे. कुछ दिनों तक बातचीत के बाद जुलाई में दोनों ने शादी कर ली. मगर यह रिश्ता दो महीने भी नहीं चला. सितंबर 2017 में सु ने एक ऊंची बिल्‍ड‍िंग से कूदकर जान दे दी. भाई ने उनका सुसाइड नोट सोशल मीडिया में शेयर किया. इसमें सु ने लिखा था, लालची बीवी झाई झिनक्सिन की वजह से मौत की राह चुनने को मजबूर हो रहा हूं. सु के पर‍िवार ने झाई पर मुकदमा दायर किया और जितनी भी दौलत उन्‍होंने झाई को दी थी, उसे वापस करने की मांग की.

कोर्ट भी यह देखकर दंग
पता चला कि झाई ने पहली मुलाकात से तलाक तक 110 दिनों में लग्‍जरी कार, लाखों की ज्‍वैलरी, 3 मिलियन युआन यानी लगभग 3.5 करोड़ रुपये जियांगमाओ से लिए. इसमें 10 लाख युआन की टेस्‍ला कार, कार्टियर के छल्ले और कई नेकलेस जिनकी कीमत 3.2 लाख युआन थी और लाखों रुपये शामिल थे. इतना ही नहीं, एक दिन झाई ने कहा, तुम मुझे लुभा नहीं पा रहे हो. परसों से मुझे हर दिन 50,000 युआन तब तक ट्रांसफर करो जब तक कि मैं तुमसे शादी करने को तैयार नहीं हो जाती. अदालत भी यह सब देखकर दंग रह गई.


पैसे भेजने के लिए मजबूर किया
झाई ने तर्क दिया कि संपत्तियां और पैसा सगाई का उपहार थे, लेकिन कोर्ट ने कहा, आपने सु को गिफ्ट खरीदने और उसे पैसे देने के लिए मजबूर किया जो कि सगाई के रीति-रिवाजों के अनुरूप नहीं. एक चैट में सु यह कहते हुए दिख रहे हैं कि क्या तुम मुझे आखिरी बार माफ कर सकती हो? मैं अभी 50,000 युआन दे सकता हूं. मैं तुम्हें कल और 200,000 युआन दूंगा. झाई ने जवाब दिया, इसे जल्दी से ट्रांसफर कर दो. इतना ही नहीं, झाई ने कर चोरी की शिकायत करने की धमकी देकर सु से फ्लैट और कई संपत्‍त‍ियां अपने नाम करवा लीं.

स्‍पष्‍ट रूप से लाभ के लिए ही शादी की
अदालत ने कहा कि झाई ने स्‍पष्‍ट रूप से लाभ के लिए सु से शादी की थी. उसे सु को ब्‍लैकमेल किए और लाखों रुपये लूट लिए. इसल‍िए पूरा पैसा और संपत्‍त‍ि तुरंत सु के परिवार को 120 दिनों में वापस कर दे. भुगतान में देरी पर झाई को प्रति दिन 100,000 युआन का जुर्माना देना होगा. अदालत ने झाई को सु के परिवार को 6.6 मिलियन युआन वापस करने और बीजिंग में एक घर और सान्या में फ्लैट का स्वामित्व सौंपने का भी आदेश दिया. चीन की सोशल मीडिया प यह खबर सबसे ज्‍यादा वायरल हुई. वीबो पर 140 मिलियन से अधिक बार इसे देखा गया. लोगों ने कहा, यह एक लालची और शातिर महिला है. मैं अदालत के फैसले का समर्थन करता हूं.

Share:

Next Post

गर्भ में पल रहे बच्चे को भी कोरोना से खतरा, हो रहा ब्रेन डैमेज, रिसर्च में हुआ खुलासा

Sun Apr 9 , 2023
शिकागो: मियामी विश्वविद्यालय (University of Miami) के शोधकर्ताओं ने बताया कि ऐसे पहले दो पुष्ट मामले सामने आऐ हैं, जिनमें कोविड वायरस एक मां की नाल (Placenta) को पार कर गया और शिशुओं में ब्रेन डैमेज का कारण बना. डॉक्टरों को पहले से ही संदेह था कि ऐसा होना संभव है. मगर अब तक मां […]