भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

राजधानी में चोरों का आतंक, 24 घंटे में सात वारदात,सभी आरोपी बेसुराग

  • लाखों का माल लेकर चंपत हुए चोर, सभी मामलों में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की

भोपाल। राजधानी पुलिस के तमाम प्रयास चोर और नकबजनों के आगे बोने साबित हो रहे हैं। शहर में लगातार चोरी का ग्राफ बढ़ रहा है। वहीं पुलिस इक्का दुक्का मामलों में कामबयाबी हासिल करने के बाद वाहवाही लूटने का काम कर रहे हैं। शहर में बीती चौबीस घंटे के भीतर शाहपुरा में दो टीटी नगर में एक एक नकबजनी दर्ज की गई है। सभी वारदातों को सूने आवासों का ताला तोड़कर अंजाम दिया गया है। वहीं मंगलवारा में बस में सफर के दौरान आयशर कंपनी के कर्मचारी की जेब कटी कर बदमाशों ने एक लाख रुपए चोरी कर लिए। इधर,गोविंदपुरा में कुले मकान से बदमाश हजारों का माल लेकर चंपत हो गए। वहीं गौतम नगर स्थित गीतांजली कॉलेज के छात्रावास से चोर पंखे कूलर सहित मोटर साइकल चोरी कर फरार हो गए। सभी मामलों में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। एक भी आरोपी को पकडऩे में पुलिस को कामयाबी हासिल नहीं हो सकी है।


जानकारी के अनुसार शाहपुरा स्थित गुलमोहर कॉलोनी के मकान नंबर 565 में रखी शंकर प्रजापति की चार सेंट्रिंग प्लैटें संदेही मोहित व कमलेश लेकर चंपत हो गए। दोनों को फिलहाल पुलिस हिरासत में नहीं ले सकी है। घटना शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात की बताई जा रही है। वहीं मकान नंबर 53 रेलवे कॉलोनी शाहपुरा में रहने वाली गीता भारती के घर से सोने चांदी के जेरात, नकदी और टीवी सहित हजारों रुपए का माल लेकर चंपत हो गए। घटना बीती 10 फरवरी की है, जबकि जांच के बाद पुलिस ने बीती रात प्रकरण दर्ज किया है। टीटी नगर स्थित काटजू अस्पताल के पास फरियादी भूपेंद्र बबानी की ऑटो पार्टस की दुकान है। शुक्रवार की देर रात को चोरों ने उनकी दुकान का ताला तोड़कर एक्टिवा के टायर, आईल के कई डिब्बे सहित अन्य सामान और 25 हजार रुपए केश चोरी कर लिए। चोरी गए कुल माल की कीमत करीब एक लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है। इधर, छोला मंदिर स्थित महावीर कॉलोनी में रहने वाले ओम नायक के मकान का ताला तोड़कर अंदर घुसे चोरों ने एलईडी, पंखा और हीरो की मोइर साइकल सहित पचार अजार से अधिक का माल चोरी कर लिया। घटना शुक्रवार की रात की है, जबकि प्रकरण कल दर्ज किया गया है।

मंगलवारा: बस में सफर के दौरान जेब काटी, एक लाख रुपए उड़ाए
मंगलवारा पुलिस के अनुसार आयशर कंपनी के कर्मचारी देवेंद्र कुमार अहमदाबाद के निवासी हैं। वह निजी कार्य से मंडीदीप आए थे। जहां से बस के रास्ते कल दोपहर को अल्पना तिराहे तक आए। यहां भोपाल स्टेशन से उनकी टे्र्रन थी। रास्ते में किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी जेब काट ली। बस से उतरने के बाद उन्हें जेब कटी का पता लगा। तब उन्होंने कल शाम को मंगलवारा पहुंचकर प्ररकण दर्ज कराया। 53 शांति निकेतन गोविंदपुरा में रहने वाले प्रमोद कुमार शर्मा के खुले मकान में घुसकर तीस हजार व दो वालेट सहित चालिस हजार का माल चोरी कर लिया। गौतम नगर के गीतांजली कॉलेज के छात्रा वास से चोर बाइक व अन्य सामान सहित हजारों का सामान चोरी कर लिया।

Share:

Next Post

आरक्षक भर्ती परीक्षा में कम नंबर आने से दुखी युवक ने फांसी लगाई

Sun Feb 27 , 2022
गुरुद्वारे के पास पेड़ पर लटकी मिली लाश, पुलिस जांच में जुटी भोपाल। चांदमारी झुग्गी बस्ती में रहने वाले युवक ने बमुश्किल पढ़ाई की और ग्रेजुएशन किया। वह पुलिस में भर्ती होकर जनसेवा करना चाहता था। पिछले दिनों उसने आरक्षक भर्ती के लिए परीक्षा दी थी। जिसमें कम नंबर आने के कारण वह सिलेक्ट नहीं […]