भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

अगस्त की घटाओं ने बारिश की आस बंधाई, पहले दिन ज्यादा नहीं बरसे

भोपाल। अगस्त के पहले दिन काली घटाओं ने झमाझम बारिश की आस बंधाई, लेकिन घटाएं ज्यादा नहीं बरस सकीं। जुलाई जैसी ही बारिश कर सकीं। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में हल्की बारिश के आसार जताए हैं। मानसून सीजन की शुरूआत 1 जून से होती है। अबतक सीजन के 61 दिन बीत चुके हैं। शहर में औसत बारिश का आधा भी पानी नहीं बरसा है। इस बार बारिश के सीजन का भी अहसास नहीं हो रहा है। अगस्त से आस लगाई है। सूख रही फसलों को पानी के लिए आसमान ताक रहे किसानों के लिए अच्छी खबर है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में सीजन में पहली बार एक कम दबाव का क्षेत्र बनने जा रहा है। इसके प्रभाव से 4 अगस्त से प्रदेश में अच्छी बरसात का दौर होने की संभावना है। बारिश का सिलसिला 2-3 दिन तक चलने के आसार हैं। उधर शनिवार को सुबह 8:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक मलाजखंड में 11,रायसेन में 6,सीधी में 5,नौगांव में 3,भोपाल(शहर) में 1,ग्वालियर और होशंगाबाद में 0.6 मिमी. बारिश हुई।
मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि मानसून की द्रोणिका हिमालय की तराई से वापस आकर ग्वालियर से होकर गुजर रही है। इसके अतिरिक्त बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने के संकेत मिले हैं। इन दो सिस्टम से 4 अगस्त से प्रदेश में बरसात की गतिविधियों में तेजी आएगी। बारिश का सिलसिला 2-3 दिन तक चलने की संभावना है।

Share:

Next Post

भोपाल में कोरोना संक्रमण बढऩे से अस्पतालों के बेड हुए फुल

Sun Aug 2 , 2020
एलएन, पीपुल्स और आरकेडीएफ में भी शुरू हुआ संक्रमितों का इलाज भोपाल। राजधानी में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। इस कारण भोपाल कोरोना संक्रमित एक्टिव केस के मामले में राज्य में पहले नंबर पर आ गया है। वहीं दूसरी तरफ यहां के कोविड अस्पतालों में बेड कम पडऩे लगे हैं। कई अस्पतालों […]