भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

कार ने बाइक सवार गांव के चौकीदार को रौंदा, मौत

  • बाइक सवार एक अन्य युवक भी गंभीर रूप से घायल

भोपाल। परवलिया इलाके में कल रात कार की टक्कर से बाइक सवार ग्राम चौकीदार की मौत हो गई। जबकि बाइक पर पीछे बैठा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने इस मामले में कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एएसआई हेमंत सिंह के मुताबिक ग्राम दौराहा में रहने वाले 60 वर्षीय नर्मदा प्रसाद ग्राम चौकीदार थे। बीती रात वह अपने सथी रूप सिंह के साथ परवलिया किसी रिश्तेदार के घर पर जा रहे थे। तभी रास्ते में उनकी कार को पीछे से आई कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक चला रहे नर्मदा प्रसाद ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और रूप सिंह बेहोश हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही रूप सिंह को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर अब भी उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने कार को जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।


जहरीला पदार्थ खाकर महिला ने दी जान
गुनगा पुलिस ने बताया कि राम बाई पति मुकेश मीणा (35) बुधोर कला में रहती थी। उसका पति मजदूरी करता है। कल सुबह करीब आठ महिला को अचानक उल्टियां होने लगी तो परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां पता चला कि महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया है। रात करीब आठ बजे महिला ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सुसाइड नोट नहीं मिलने से कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस का कहना है कि मायके पक्ष के बयान दर्ज होने के बाद कारणों का पता सकेगा।

Share:

Next Post

IT company की महिला कर्मचारी की मौत का मामला, प्रेमी पर प्रताडि़त करने का प्रकरण दर्ज

Fri Apr 1 , 2022
सुसाइड नोट में लिखा रुचिर तुमने मुझे इस्तेमाल किया, धोखा दिया…अब मैं छोड़ रही हूं दुनिया नोट में जानवरों स सलूक करने और चार साल तक हर जुल्म सहने की बात भी लिखी भोपाल। अशोका गार्डन थाना क्षेत्र स्थित लक्ष्मीपुरी हिनोतिया में आईटी कंपनी की महिला कर्मचारी द्वारा बुधवार को फांसी लगाकर खुदकुशी करने के […]