भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

मौसम के बदलते मिजाज अप्रैल माह में भी दिखेंगे

  • तमतमाएगा सूरज, बादलों का भी रहेगा पहरा

भोपाल। मौसम के बदलते मिजाज अप्रैल माह में भी देखने मिलेंगे। गर्मी जोर दिखाएगी, सूरज भी तम तम आएगा लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के कारण आसमान पर बादलों को पहरा भी रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक अप्रैल के पहले सप्ताह में तापमान में आंशिक बढ़ोतरी हो सकती है। मौसमी प्रणालियों में बदलाव के कारण जबलपुर सहित संभाग के आसपास के जिलो में हल्के बादल छाए रहेंगे। 4 अप्रैल तक फिलहाल मौसम शुष्क रहेगा। तापमान 35 डिग्री तक जा सकता है। हालांकि एक पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत पहुंचने के आसार हैं। लगातार पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत को प्रभावित करने के कारण सात अप्रैल तक अधिकतम तापमान में विशेष बढ़ोतरी होने की संभावना कम ही है।


मौसम विभाग के मुताबिक भोपाल में मौसम शुष्क रहेगा जबकि 6 अप्रैल के बाद मौसम में आंशिक रूप से परिवर्तन देखा जा सकेगा। 6 और 7 अप्रैल को हल्के बादल छाए रहेंगे यानी कि अप्रैल के पहले सप्ताह में गर्मी असर तो दिखाएगी लेकिन हल्के बादलों से राहत भी मिलती रहेगी। मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक वर्तमान में उत्तर-पूर्वी राजस्थान और उससे लगे हरियाणा पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। पश्चिमी राजस्थान पर भी हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। पूर्वी उत्तर प्रदेश पर भी हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात मौजूद है। इस चक्रवात से लेकर छत्तीसगढ़ होते हुए तमिलनाडु तक एक ट्रफ लाइन बनी हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि रविवार को एक पश्चिमी विक्षोभ ईरान के आसपास ट्रफ के रूप में सक्रिय हो गया है। उधर पहले से ही चार मौसम प्रणालियां अलग-अलग स्थानों पर सक्रिय बनी हुई हैं। इस वजह से वातावरण में कुछ नमी आने के कारण कहीं-कहीं बादल बने हुए हैं। हालांकि पर्याप्त नमी नहीं रहने के कारण वर्षा होने की संभावना नहीं है।

मार्च जैसे ही रहेंगे अप्रैल के शुरुआती दिन
मध्यप्रदेश में पिछले 10 साल के मुकाबले इस बार मार्च महीने में कम गर्मी पड़ी। अमूमन मार्च के आखिरी सप्ताह में तेज गर्मी पड़ती है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। 31 मार्च को खरगोन, खंडवा और राजगढ़ को छोड़ दें, तो कहीं भी दिन का तापमान 35 डिग्री के पार नहीं पहुंच सका। वहीं, बड़े शहर भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में तापमान 32.8 से 31.7 डिग्री सेल्सियस के बीच ही रहा था, जबकि पिछले 10 साल में अधिकतम तापमान 42 डिग्री के करीब पहुंच गया था। भोपाल में दो साल में सबसे कम गर्मी पड़ी। मार्च की तरह की अप्रैल के शुरुआती दिन भी रहेंगे। भोपाल, इंदौर और जबलपुर में पारा 36 डिग्री के आसपास ही रहेगा। वहीं, ग्वालियर में एक-दो डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। दूसरे सप्ताह तक हीट वेव भी चलने के आसार कम ही हैं।

Share:

Next Post

50 हजार तक का सोना खरीदने पर ग्राहक को देनी होगी अपनी जानकारी

Mon Apr 3 , 2023
केन्द्र सरकार ने 2 लाख से घटाकर 50 हजार रुपये तक का सोना खरीदने पर केवायसी करानी होगी भोपाल। केन्द्र सरकार ने 2 लाख से घटाकर 50 हजार रुपये तक का सोना खरीदने पर केवायसी करानी होगी। अब ग्राहक को एक तौला सोना खरीदने पर आधार,पेन या वोटर कार्ड दुकानदार को देना है। दुकानदार 50 […]