इंदौर न्यूज़ (Indore News)

ट्राले ने लिया डॉक्टर को चपेट में, समय पर नहीं मिली मदद…चली गई जान

इंदौर। एक्टिवा (Activa) सवार एक डॉक्टर (Doctor) को ट्राले ने चपेट में ले लिया। काफी देर तक वह सडक़ पर पड़े रहे, लेकिन समय पर मदद नहीं मिली और जब मदद मिली तो काफी देर हो चुकी थी।


खुडै़ल पुलिस ने बताया कि गौरव पिता विनोद सोनी निवासी महू कल दोपहर को एक्टिवा पर सवार होकर बायपास से इंडेक्स अस्पताल जा रहे थे, तभी सात मिल के पास लापरवाहीपूर्वक ट्राला चलाकर ला रहे एक ड्राइवर ने एक्टिवा को टक्कर मार दी। काफी देर तक गौरव सडक़ पर पड़े रहे और बाद में किसी ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बाद में घटना की जानकारी गौरव के परिवार को दी गई तो वे भी अस्पताल पहुंचे। गौरव इंडेक्स अस्पताल में डेंटिस्ट थे। परिवार में माता-पिता के अलावा छोटी बहन है। गौरव के पिता वकील हैं।

मां को मोबाइल देकर लौट रहे मेडिकल के छात्र की हादसे में मौत
मां को मोबाइल देकर लौट रहे एक मेडिकल छात्र की सडक़ हादसे में मौत हो गई। वह कैसे हादसे का शिकार हुआ यह साफ नहीं हुआ है। 25 साल के सन्नी पिता प्रकाश पंवार निवासी स्कीम नंबर 136 के शव का एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ। सन्नी मेडिकल की पढ़ाई करता था। सन्नी की मां नौकरी करती है। कल वह मां को मोबाइल देने के लिए बाइक से निकला और फिर मां को मोबाइल देकर खालसा चौक की तरफ गया। वहां से घर लौटते समय स्कीम नंबर 136 चौराहे पर वह सडक़ हादसे का शिकार हो गया। पुलिस पता लगा रही है कि हादसा कैसे हुआ है, क्योंकि हादसे को लेकर अलग-अलग बातें बताई जा रही हैं। कोई कह रहा है कि बाइक फिसली और किसी गाड़ी में घुस गई तो कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ट्रक ने उसे टक्कर मार दी थी। सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है। सन्नी के पिता की भी मौत हो चुकी है। परिवार में मां के अलावा एक छोटा भाई है।

Share:

Next Post

विजयवर्गीय सुना रहे हैं राम जन्मभूमि के संघर्ष की कथा

Thu Jan 11 , 2024
जन्मभूमि की रक्षा के लिए राजा मेहताबसिंह ने पहला युद्ध किया, पौने दो लाख सैनिकों ने बलिदान दिया इंदौर। भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री और मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय पूरे देश को राममय बनाने की मुहिम में राम जन्मभूमि के संघर्ष की 500 वर्ष की प्रमुख घटनाएं वीडियो के माध्यम से जनता को […]