व्‍यापार

Share Market: शेयर बाजार में गिरावट, हरे निशान पर खुलने के बाद टूटे सेंसेक्स-निफ्टी

नई दिल्ली। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार ने मामूली बढ़त के साथ हरे निशान पर शुरुआत की, लेकिन खुलने के साथ ही दोनों सूचकांक लाल निशान पर आ गए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सूचकांक पांच अंक की उछाल भरते हुए 57,368 के स्तर पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी सूचकांक ने भी छह अंक की तेजी के साथ 17,160 के स्तर पर कारोबार शुरू किया।


फिलहाल, बीएसई का सेंसेक्स 160 अंक टूटकर कारोबार कर रहा है, तो निफ्टी भी लाल निशान पर आ गया है। इससे पहले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन बीते शुक्रवार को शेयर बाजार ने हरे निशान पर शुरुआत करने के बाद दिनभर के उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के अंत में लाल निशान पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 233 अंक फिसलकर 57,362 के स्तर पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी सूचकांक भी 70 अंकों की गिरावट के साथ 17,153 के स्तर पर बंद हुआ था।

Share:

Next Post

कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने के लिए इन फलों को करें डाइट में शामिल

Mon Mar 28 , 2022
नई दिल्ली। आपने अक्सर सुना होगा कि बॉडी (body) में कोलेस्ट्रॉल (increase cholesterol) की मात्रा बढ़ने से कई तरह की बीमारियां (various diseases) भी होने लग जाती हैं। ऐसे में ज्यादातर लोगों को यह तो पता होता है कि यह एक हेल्थ इश्यू (health issue) है लेकिन असल में यह क्या है? इसके बारे में […]