जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

किसानों पर जो संकट आया वह सरकार ने अपने ऊपर ले लिया है: कृषि मंत्री

  • कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा हर किसान का ख्याल रखेगी सरकार

जबलपुर। बे मौसम बारिश ने किसानों के रातों की नींद उड़ा दी है। फसलों के खराब होने से किसान परेशान है। इस बीच प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री कमल पटेल ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा है कि बेमौसम बारिश प्राकृति आपदा है। किसानों पर जो संकट आया है वह सरकार ने अपने ऊपर ले लिया है। सरकार हर किसान का ख्याल रखेगी और किसानों के साथ खड़ी है। कृषि मंत्री श्री पटेल ने कहा कि सरकार ने फसलों के नुकसान के लिए सर्वे के निर्देश दे दिए है। एक हल्के मेुं 10 किसानों का भी नुकसान हुआ है तो भी सरकार मुआवजा देगी, वहीं फसल बीमा योजना का भी लाभ किसानों को दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम जानते हैं किसान पर इस समय क्या बीत रही है। सरकार किसानों के साथ खड़ी है।


अब जनता लगाएगी कांग्रेस पर प्रतिबंध
कर्नाटक चुनाव में बजरंग दल की एंट्री पर पूछे गए सवाल पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि बजरंग दल जैसे राष्ट्रवादी संगठन पर रोक लगाने की बात करना ठीक नही है। अब जनता कांग्रेस पर प्रतिबंध लगाएगी, कांग्रेस अब कभी भी सत्ता में नहीं आएगी। कांग्रेस ने एक देशभक्त संगठन की तुलना देश विरोधी संगठन से की है, इसका खामियाजा कांग्रेस को भुगतना पड़ेगा। यह चुनाव राष्ट्र विरोधी ताकतें और राष्ट्रवादी ताकतों के बीच है।

Share:

Next Post

धरने पर बैठे पहलवानों को सुप्रीम कोर्ट से तगड़ा झटका, आगे की सुनवाई से किया मना

Thu May 4 , 2023
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट की ओर से धरने पर बैठी महिला पहलवानों को तगड़ा झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को मामले में आगे की सुनवाई करने से इनकार कर दिया है. अदालत ने कहा कि पहलवानों की ओर से एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर याचिका दायर की गई थी. अब इस […]