उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

Traffic नियम तोडऩे वालों के Led Screen पर नाम हो रहे सार्वजनिक

  • नाम, पते से लेकर गाड़ी का नंबर और जुर्माने की राशि भी की जा रही प्रदर्शित

उज्जैन। शहर में 16 चौराहों पर आधुनिक इंटीग्रेटेड ट्राफिक मैनेजमेंट सिस्टम लगे हुए हैं। बावजूद इसके 15 से 20 हजार लोग रोज ट्राफिक सिग्नल चौराहों पर नियम तोड़ रहे हैं। विभाग ने ऐसे लोगों के नाम और जुर्माने की राशि एलईडी स्क्रीन पर सार्वजनिक करना शुरु कर दिया है। शहर में 27 लाख की लागत से स्मार्ट सिटी कंपनी ने 16 चौराहों को ट्राफिक व्यवस्था सुधारने के लिए आधुनिक बनाया है। यहाँ सिग्नल के साथ-साथ 360 डिग्री तक कवर करने वाले आधुनिक कैमरे भी लगाए गए हैं। यह कैमरे तेज रफ्तार से दौड़ते वाहन की नंबर प्लेट से लेकर व्यक्ति के स्पष्ट फोटो लेने में सक्षम है और इन्हें हाथों हाथ यातायात पुलिस के कंट्रोल और कमांड सेंटर पर भेज भी रहे हैं।


अधिकारियों के अनुसार शहर के 16 चौराहों पर रोजाना 15 से 16 हजार लोग लाल बत्ती के बावजूद नियम तोड़ रहे हैं और कैमरे में कैद हो रहे हैं। कोई जेबरा लाईन का उल्लंघन कर रहा है तो कोई स्पीड से वाहन चलाता कैमरों में कैद हो रहा है। ऐसे नियम तोडऩे वालों को उनके मोबाइल पर ई चालान हाथों हाथ भेजे जा रहे हैं। बावजूद इसके नियम तोडऩे वाले हजारों लोग जुर्माने की राशि जमा नहीं कर रहे हैं। कई लोग तो ऐसे हैं जिन्होंने एक ही नहीं दर्जनों बार नियम तोड़े हैं और कैमरों में कैद हुए हैं। ऐसे लोगों के नाम शहर में अलग-अलग स्थानों पर लगी एलईडी स्क्रीन पर सार्वजनिक किए जा रहे हैं। इसकी लगातार स्क्रोल चलाई जा रही है। नियमानुसार बकायादारों को नोटिस भी भेजे जा रहे हैं और समय पर जवाब और जुर्माना नहीं देने वाले लोगों की जानकारी आरटीओ को भी दी जा रही है ताकि वहाँ से नियम तोडऩे वाले व्यक्ति का वाहन का लायसेंस ब्लॉक किया जा सके। इसके बावजूद नियम तोडऩे वालों की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है।

Share:

Next Post

44 जनसुनवाई में आई 201 शिकायतें

Thu Nov 18 , 2021
पुलिस का दावा 180 का निराकरण कर दिया-पारिवारिक विवाद और जमीन से जुड़े मामले ज्यादा आए उज्जैन। कोरोना काल के बाद अब तक 1 जनवरी से 44 बार हर मंगलवार को पुलिस की जनसुनवाई की जा चुकी है। इसमें पिछले मंगलवार को पुलिस के पास 201 शिकायतें पहुँची। सबसे अधिक शिकायतें पारिवारिक विवाद और उसके […]