चुनाव 2024 मध्‍यप्रदेश राजनीति

दिग्विजय सिंह के कांग्रेस से इस्तीफा देने की खबर झूठी, राज्यसभा सांसद ने कहा- शिकायत दर्ज करा रहा हूं…

भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (Rajya Sabha MP Digvijay Singh) ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा (resign) देने की खबर झूठी निकली। दरअसल, दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) के इस्तीफे से जुड़ा एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। देखते ही देखते खबर आग की तरह फैल गई। हालांकि, कुछ देर बाद ही दिग्विजय ने इस खबर का खंडन कर दिया। उन्होंने कहा कि यह भाजपा का फैलाया झूठ है। मैं मामले की पुलिस से शिकायत (complaint to police) करवा रहा हूं।

दिग्विजय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा कि भाजपा झूठ बोलने में माहिर है। मैंने 1971 में कांग्रेस की सदस्यता ली थी। पद के लिए नहीं, बल्कि विचारधारा से प्रभावित हो कर पार्टी से जुड़ा था और जीवन की आखिरी सांस तक कांग्रेस में रहूंगा। इस झूठ की मैं पुलिस में शिकायत दर्ज कर रहा हूं।

Digvijay Singh


इससे पहले कांग्रेस ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पहली सूची जारी की थी। इसमें 144 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गय था। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एक बार फिर छिंदवाड़ा सीट से मैदान में होंगे। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह राघोगढ़ से मैदान में होंगे। जयवर्धन सिंह कमलनाथ सरकार में मंत्री रह चुके हैं। दिग्विजय के भाई लक्ष्मण सिंह भी एक बार फिर से चाचौड़ा विधानसभा से किस्मत आजमाएंगे।

Share:

Next Post

नवरात्रि पर तप-साधना के लिए देशभर से उपासक पहुंचे छह हजार साल पुराने छिन्नमस्तिका मंदिर में

Sun Oct 15 , 2023
रांची । छह हजार साल पुराने (Six Thousand Year Old) छिन्नमस्तिका मंदिर में (In Chhinnamastika Temple) नवरात्रि पर तप-साधना के लिए (For Penance on Navratri) देशभर से उपासक (Worshipers from All Over the Country) पहुंचे (Reached) । जंगलों, पहाड़ियों और नदियों से घिरा क्षेत्र, जगह-जगह साधना करते लोग, मंत्रोच्चार से गूंजता वातावरण, हवन कुंडों से […]