भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

अदालत में 25 तक लगने वाले मामलों की अगली तारीख तय

भोपाल। जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेंद्र कुमार वर्मा ने जिला अदालत में 20 से 25 जुलाई तक लगने वाले सिविल और क्रिमिनल मामले, कुटुंब न्यायालय के मामले सहित अन्य सभी मामलों की अगली तारीख के संबंध में आदेश जारी किए हैं। 20 जुलाई को लगने वाले सिविल मामलों की अगली तारीख 24 अगस्त और आपराधिक प्रकरणों की तारीख 29 अगस्त होगी।
21 जुलाई के सिविल मामलों में 25 अगस्त और आपराधिक मामलों में 30 अगस्त को सुनवाई होगी। 22 जुलाई के सिविल मामलों की सुनवाई 26 अगस्त और क्रिमिनल मामलों की अगली सुनवाई 1 सितंबर को होगी। 23 जुलाई के सिविल मामले 27 अगस्त और क्रिमिनल 2 सितंबर को सुने जाएंगे। 24 जुलाई के सिविल मामले 28 अगस्त और क्रिमिनल मामले की सुनवाई 3 सितंबर को होगी। 25 जुलाई के सिविल मामले 29 अगस्त और क्रिमिनल मामले 4 सितंबर को सुने जाएंगे। एक भृत्य के पॉजिटिव आने पर 5 दिन के लिए अदालत के फाइलिंग काउंटर पर कर्मचारियों को 5 दिन के लिए होम क्वारेंटाइन होने के आदेश दिए गए हैं।

Share:

Next Post

मप्र में 118 लाख हेक्टेयर में खरीफ फसलों की बुआई

Mon Jul 20 , 2020
भोपाल। मध्य प्रदेश में अब तक 118 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में खरीफ फसलों की बुआई पूरी हो चुकी है, जो निर्धारित लक्ष्य की 80 फीसद है। इस वर्ष खरीफ सीजन में 146.31 लाख हेक्टेयर बुआई का लक्ष्य तय किया गया है। सोयाबीन की बोआई 97 फीसद पूर्ण खरीफ की मुख्य फसलों में सोयाबीन की बुआई […]