जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

कौवों का घर में आना शुभ या अशुभ? शकुन शास्त्र से जाने इसके पीछे के संकेत

नई दिल्‍ली। आपने घरों के ऊपर कौवों (Crow) के बैठते या दाना चुगते हुए तो अक्सर देखा होगा. कई लोगों को समझ नहीं आता कि इन कौवों का घर की मुंडेर पर आना या रास्ते में दिखना शुभ होता है या अशुभ. आज हम आपको कौवों के दिखने और इसका शुभ-अशुभ होने का पूरा रहस्य (Signs of Crow) बताते हैं. जिसे जानने के बाद आपकी कौवों के बारे में राय पूरी तरह बदल जाएगी.

शकुन शास्त्र में छिपे हैं अहम रहस्य
शकुन शास्त्र (Shakun Shastra) के मुताबिक घर की मुंडेर या छत पर कौवों (Crow) का आना शुभ माना जाता है. मान्यता है कि प्रकृति ने कौवों को भविष्य देखने की अद्भुत शक्ति दे रखी है. इसलिए वह आने वाले वक्त का पहले से ही अनुमान लगा लेता है और आपको उसके बारे में सचेत करने के लिए घर की मुंडेर पर पहुंचता है. आइए जाते हैं कि वे संकेत (Signs of Crow) क्या होते हैं.



कौवे का पानी पीते दिखना होता है शुभ
शकुन शास्त्र (Shakun Shastra) के अनुसार अगर आपको कौवा (Crow) क‌िसी बर्तन में पानी पीते हुए ‌द‌िख जाए तो उसे बहुत शुभ माना जाता है. इसका मतलब होता है कि आपको निकट भविष्य में धन लाभ होने जा रहा है या फिर किसी कार्य में बड़ी सफलता मिलने जा रही है.

छत पर कौवों का लड़ना खतरे का संकेत
कई बार आपने घरों की छत पर कौवों (Crow) का झुंड आकर शोर करने या आपस में लड़ने का दृश्य देखा होगा. शकुन शास्त्र (Shakun Shastra) के मुताबिक ऐसा करना अशुभ माना जाता है. इसका मतलब होता है कि उस घर के माल‌िक पर जल्द ही संकट आने वाला है. वह व्यक्ति या तो आर्थिक संकट में डूबने वाला है या फिर घर में कलह शुरू होने वाली है.

पैरों का स्पर्श कर जाना सम्मान बढ़ने का सूचक
मान्यता है कि अगर सुबह के वक्त उड़ता हुआ कौवा (Crow) आकर किसी के पैर स्पर्श कर जाए तो उसे बहुत शुभ माना जाता है. इसका अर्थ होता है कि उस व्यक्ति की समाज में मान-प्रतिष्ठा बढ़ने जा रही है. साथ ही उस व्यक्ति का कोई बिगड़ा हुआ काम भी पूरा होने वाला है.

कौवे के मुंह में रोटी दिखना होता है अच्छा
अगर आपको कोई कौवा (Crow) मुंह में खाने की चीज या रोटी का टुकड़ा लेकर बैठा या उड़ता नजर आए तो इसे भी अच्छा माना जाता है. शकुन शास्त्र (Shakun Shastra) के मुताबिक कौवे का इस अवस्था में दिखना इस बात का संकेत होता है कि आपकी कोई बड़ी इच्छा जल्द ही पूरी होने जा रही है.

घर के दरवाजे पर कौवा कांव कांव करे
अगर कौवा (Crow) घर के मेन गेट पर आकर कांव-कांव करे तो यह इस बात का संकेत होता है कि आपके घर कोई मेहमान आना वाला है. जिसकी सूचना कौवा आप तक पहुंचा रहा हा है. यह आपको घर में मां लक्ष्मी यानी धन के आगमन का भी प्रतीक होता है. कौवे की इन हरकतों से आप जान जाते हैं कि निकट भविष्य में क्या होने जा रहा है.

नोट- इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

Share:

Next Post

चारधाम यात्रा में हुई मौतों पर प्रधानमंत्री कार्यालय ने लिया संज्ञान

Wed May 11 , 2022
देहरादून । चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) के लिए आ रहे श्रद्धालुओं की हृदयाघात से हो रही मौत (Devotees Die from Heart Attack) के मामले का प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने संज्ञान लिया (Took Cognizance) है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने चारधाम में मंगलवार देर शाम तक हुई 21 मौतों के बारे में विवरण तलब किया। स्वास्थ्य विभाग ने […]