इंदौर न्यूज़ (Indore News)

शहर की संस्कृति पर आतंक का कलंक

  • बाइक पर सवार होकर भगवाधारियों ने सडक़ों पर मचाया आतंक, फिर रिसोर्ट में घुसकर की तोडफ़ोड़

इंदौर (Indore)। कल दोपहर बायपास स्थित स्काईलाइन रिसोर्ट (Skyline Resort Bypass) में हिन्दूवादियों ने हिन्दू धर्म की रक्षा के नाम पर जो हंगामा बरपाया, उसने शहर की मेहमाननवाजी की संस्कृति पर एक बदनुमा दाग लगा दिया। तथाकथित हिन्दू नेताओं ने होटल में जाकर खूब आतंक मचाया और वहां बैठे मेहमानों से भी बदसलूकी की, जिसके फुटेज होटल प्रबंधन के पास है। भगवाधारियों का कहना था कि वहां अश्लील पार्टी चल रही थी, लेकिन होटल के कैमरों में वहां एक निजी पार्टी चल रही थी। विश्व हिन्दू परिषद के नेताओं ने आरोप लगाया कि वहां वर्ग विशेष के लोगों को इंट्री दी गई थी, जिसकी सूचना पर हम गए थे, लेकिन उन्हें पीछे के रास्ते से भगा दिया गया।

अब सवाल उठता है कि अगर वहां कोई था भी तो क्या उसकी पहचान इतनी आसानी से हो सकती थी, लेकिन युवाओं ने ऐसा हंगामा बरपाया कि पूरे फर्नीचर में तोडफ़ोड़ कर दी। होटल प्रबंधन के राजेश रंजन ने कहा कि दो दिन 12 और 13 मार्च के लिए शादी के लिए बुकिंग करवाई गई थी और पूल साइड मांगलिक कार्यक्रम होना था, लेकिन अचानक आई भीड़ ने पूरे रिसोर्ट में तोडफ़ोड़ मचाना शुरू कर दी। उन्होंने मेहमानों के साथ भी बदसलूकी की, जबकि हम उन्हें समझाते रहे कि यहां कोई ऐसी पार्टी नहीं चल रही है। उन्होंने होटल प्रबंधन के कर्मचारियों के साथ भी मारपीट की। जो सामने आया, उसे मारते चले। वे धर्म को लेकर नारे लगाते रहे और कुछ तो ऐसे थे, जो पूल में नहाने के लिए उतर गए और वहां मस्ती करने लगे। कुछ लोग नशे में भी थे। होटल का स्टॉफ भी पूरी तरह से सहम गया था और कई तो वहां से भाग गए थे। बाद में तेजाजी नगर थाने जाकर रिपोर्ट लिखाई। कन्नू मिश्रा, सुमित हार्डिया सहित अन्य 40 अज्ञात लोगों पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।


विहिप के सहसंयोजक बोले-जो हुआ अच्छा नहीं हुआ
विश्व हिन्दू परिषद के सहसंयोजक संजय भाटिया ने मामले को गलत बताया और कहा कि जो कुछ हुआ वह अच्छा नहीं हुआ। कार्यकर्ताओं को कानून हाथ में नहीं लेना चाहिए था। उन्होंने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद का उद्देश्य हिन्दू संस्कृति की रक्षा करना है। यदि किसी कार्यकर्ता ने अनुशासनहीनता की है तो हम उस पर कार्रवाई करेंगे।

Share:

Next Post

7 लाख की तिरपाल से ढंका था राजबाड़ा और गोपाल मंदिर

Mon Mar 13 , 2023
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अधिकारियों ने तिरपाल की कई बड़े एजेंसियों से बुलवाई थी विशालकाय तिरपाल इंदौर (Indore)। रंगपंचमी पर कल निकली गेरों और रंगों से बचाव के लिए राजबाड़ा (Rajwada) और गोपाल मंदिर (Gopal Mandir) को बड़ी तिरपालों से ढंकने के लिए निगम की टीमों ने खासी मशक्कत की थी। हाइड्रोलिक गाडिय़ों की मदद […]