उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

54 का लक्ष्य था…44 हजार से ज्यादा ने लगवाए Booster Doses

  • कल का वैक्सीनेशन अभियान 82 प्रतिशत रहा सफल-देर शाम तक सेंटरों पर लगी वैक्सीन

उज्जैन। कोरोना को पूरी तरह हराने के लिए कल जिले में बूस्टर डोज के लिए महाअभियान चलाया गया था। इसमें 54 हजार से अधिक 18 प्लस आयु के नागरिकों को नि:शुल्क बूस्टर डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया था। शाम तक अभियान में 44 हजार से ज्यादा नागरिकों ने इसका फायदा उठाया और टारगेट का 82 प्रतिशत वैक्सीनेशन हो गया।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. केसी परमार ने बताया कि चौथी लहर में कोरोना फिर से पैर पसार रहा है। इसका दायरा कम करने तथा कोरोना को जड़ से खत्म करने के लिए कल महाअभियान चलाया गया था। इसके लिए जिले में 476 टीकाकरण केन्द्र निर्धारित किए गए थे और उज्जैन शहरी क्षेत्र में 54 सेंटरों की व्यवस्था की गई थी। शहर सहित जिले में कल सुबह से देर शाम तक 54002 लक्ष्य के मुकाबले 44499 लोगों ने बूस्टर डोज लगवाए।



यह अभियान शाम तक 82 प्रतिशत तक सफल रहा। उन्होंने बताया कि टीकाकरण का अभियान आगे भी जारी रहेगा और इसके तहत 3 अगस्त, 17 अगस्त, 31 अगस्त तथा 14 और 28 सितम्बर को भी इसी तरह के अभियान आयोजित किए जाएँगे। उल्लेखनीय है कि जिले में अभी तक कुल 34 लाख 12 हजार 278 टीके लगाए जा चुके हैं। पहला डोज लेने वालों की संख्या 16 लाख 78 हजार 701 है, जबकि दूसरा डोज लगवाने वाले नागरिकों की संख्या 15 लाख 88 हजार 968 है। जल्द ही बूस्टर डोज के लक्ष्य को भी अभियानों के जरिये प्राप्त कर लिया जाएगा।

Share:

Next Post

तीन जनपद हारी भाजपा, आज फिर घमासान

Thu Jul 28 , 2022
घटिया, महिदपुर, तराना में आज जनपद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव उज्जैन। कल जनपद हारी भाजपा के सामने आज फिर घमासान की स्थिति है। मुकाबला सिर्फ घटिया और महिदपुर में ही होगा। बाकी तराना में कांग्रेस की स्थिति बिल्कुल स्पष्ट है यदि भाजपा ने यहाँ मेहनत की दो-दो जनपद भाजपा के खाते में आ सकती। […]